पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें डॉक्टर ने स्वास्थ्य को लेकर क्या बताया?
Bhagwant Mann Health News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत में अब सुधार है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सीएम मान को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
CM Bhagwant Mann Discharged From Hospital: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उनकी तबीयत में सुधार है. सीएम को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य बुलेटिन में, फोर्टिस अस्पताल के निदेशक और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ आर के जसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने क्लीनिकल पैरामीटर में महत्वपूर्ण सुधार के संकेत दिखाए हैं.
आम आदमी पार्टी के 50 वर्षीय नेता भगवंत मान को बुधवार को नियमित जांच के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया था. वहीं अब अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री मान ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ मीटिंग की.
VIDEO | Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) discharged from Fortis Hospital in Mohali.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2024
Mann was on Saturday diagnosed with bacterial infection leptospirosis. In the health bulletin, Fortis Hospital's Director and Head of Department of Cardiology Dr R K Jaswal said the chief… pic.twitter.com/2LOcSIw1pW
सीएम भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी
कुछ दिन पहले भी सीएम भगवंत मान की चंडीगढ़ में अचानक सेहत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब शनिवार को एक बार फिर से तबीयत खराब होने के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई. सीएम के स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए कई तरह के जांच किए जाने के बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हाल के दिनों में हरियाणा में चुनाव प्रचार में भी नजर आए. सीएम कई मौकों पर बीजेपी पर हमला बोलते रहे हैं. मान अक्सर आप नेताओं को जेल भेजने के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते रहे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि केंद्र ने हमारे नेताओं को जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उस संकट से पार्टी टूटी नहीं है. मान ने कई बार केंद्र पर पंजाब सरकार का बहुत सारा पैसा रोके रखने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:
पंजाब में पराली जलाने से रोकने के लिए क्या कर रही है AAP सरकार? मंत्री गुरमीत सिंह ने बताया