पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को सभी जिलों के डीसी और एसएसपी के साथ बैठक की जो प्रदेश में बढ़ रहे नशे के व्यापार से निपटने के लिए थी. इस बैठक में जहां पुलिस अधिकारियों को अवैध व्यापार में शामिल लोगों पर नकेल कसने के लिए कहा गया, प्रदेश में नशे का शिकार हो रहने नौजवानों के पुनर्वास के लिए भी बात की गई है. इस बैठक लेकर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा- आज डीसी और एसएसपी की मीटिंग बुलाई, सभी एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाए. नशे के खिलाफ हम बड़ा युद्ध छेड़ रहे हैं, नशे के व्यापार पर फुल स्टॉप लगने तक रुकेंगे नहीं. नशे के शिकार नौजवानों के पुनर्वास के लिए भी बड़े स्तर पर योजना बना रहे हैं.


पंजाब में नशा का व्यापारा काफी बढ़ रहा है प्रदेश के नौजवान इसका काफी शिकार हो रहे हैं. हाल ही में फरीदकोट जिले की किसी जगह का वीडियो शेयर कर पंजाब की सीएम भगवंत मान पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने निशाना साधा था. सिद्धू ने कहा था कि पंजाब में ड्रग पैडलर, पुलिस और राजनेता के बीच एक गठजोड़ मौजूद है, जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है. क्योंकि पंजाब की सरकार नशे के व्यापार पर सिकंजा नहीं कस पा रही है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय पंजाब की जनता से आप पार्टी ने वादा किया था कि वह पंजाब को नशामुक्त प्रदेश बनाएगी.


Punjab News: पंजाब में ड्रग्स माफिया बेलगाम! नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना


हाल ही में पंजाब सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस और STF के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक को लेकर सीएम ने कहा था कि नशे के खात्मे के लिए सीनियर पुलिस अफसरों की मीटिंग बुलाई. बिना किसी दबाव हर दोषी पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. हमारे नौजवान पीड़ित हैं, दोषी नहीं. पहले बेचने वालों को पकड़ कर नशे की चेन तोड़ी जाएगी, फिर नौजवानों का पुनर्वास भी कराएंगे.