Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस के वरिष्ठ प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने बाजवा के दावे पर जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा कि आप जनता की चुनी हुई सरकार को तोड़ना चाहते हैं? मैं जानता हूं कि कांग्रेस ने आपकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को खत्म कर दिया. मैं पंजाब के 3 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूं, आपकी तरह कुर्सी के लिए जोड़ तोड़ नहीं करता. अगर हिम्मत है तो हाईकमान से बात करो.
बाजवा ने किया था सरकार गिराने का दावा
दरअसल, पंजाब ने कांग्रेस के वरिष्ठ प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से दावा किया गया था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके टच में है. लोकसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार गिर जाएगी. वहीं उन्होंने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और अगर कांग्रेस सभी सीटें जीत गई तो आम आदमी पार्टी की सरकार बिखर जाएगी, उनके आप के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं. बाजवा ने कहा था कि कांग्रेस की बी टीम आम आदमी पार्टी में बैठी है.
I.N.D.I.A गठबंधन में आप से समझौते के खिलाफ है बाजवा
आपको बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तमाम विपक्षी पार्टियों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी गठबंधन हुआ है. लेकिन पंजाब कांग्रेस शुरूआत से ही आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का विरोध कर रही है. बाजवा इस समझौते के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान से बात तक कर चुके है. उनका कहना है कि इससे कांग्रेस को पंजाब में नुकसान होने वाला है. पिछले दिनों हैदराबाद में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बाजवा ने कहा था कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से समझौता नहीं करना चाहिए. वहीं अब पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच बढ़ती तल्खी को देखकर तो यहीं लगता है कि पंजाब में I.N.D.I.A गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगा.