Punjab Mohalla Clinic News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार (23 सितंबर) को 30 नए 'आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक' का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति, प्रगति और समृद्धि से जलने वाले लोग राज्य के विकास को पटरी से उतारने के लिए उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं. उनका कहना है कि वह राज्य की भलाई और यहां के लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.
सीएम ने आरोप लगाया, "कुछ नेता राज्य में विकास को हजम नहीं कर पा रहे हैं और उनके खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं. इस तरह की घटिया रणनीति उन्हें लोगों की सेवा करने से नहीं रोक पाएगी. वह राज्य के विकास के लिए काम करते रहेंगे. मेरे पहले की सरकारों ने कभी भी राज्य या इसके लोगों के बारे में चिंता नहीं की. उन्होंने हमेशा राज्य के लिए काम करने के बजाय अपने परिवार और निजी स्वार्थों के लिए काम किया."
सीएम ने सुखबीर सिंह बादल पर साधा निशाना
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भगवंत मान ने आरोप लगाया, "इन नेताओं ने भारी संपत्ति इकट्ठा करने और महल बनाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. इनके महलों की दीवारें ऊंची थीं और दरवाजे आम तौर पर लोगों के लिए बंद रहते थे. ये नेता लोगों की पहुंच से दूर बने रहे, जिसके कारण जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने दावा किया कि इन नेताओं का रवैया पंजाब और उनके लोगों के लिए हानिकारक साबित हुआ है."
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा कि सत्ता में रहने के बावजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्य की बुनियादी चीजों से अनजान थे. मुख्यमंत्री ने दावा किया, "सुखबीर को कद्दू और लौकी के बीच अंतर भी नहीं पता. ऐसे नेताओं ने कई सालों तक जनता को बेवकूफ बनाया, लेकिन अब आम आदमी ने अपनी ही पार्टी को वोट देकर सत्ता में भेज दिया है."