पंजाब के CM भगवंत मान मना रहे हैं अपना जन्मदिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
Bhagwant Mann News : 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले शीमा मंडी के करीब सतोज गांव में पैदा हुए भगवंत मान ने अपने करिअर की शुरूआत एक कॉमेडियन के रूप में की थी.
Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की है. मान ने इस साल मार्च में आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वो शपथ लेने के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव नवांशहर के खटकड़ कलां पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट आने के बाद भगवंत मान ने अपने माता-पिता के साथ बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा,''जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.. जब भी मैं इस दुनिया में हूं, मेरा देश पंजाब है.''
ਜਨਮ ਦਿਨ ਦੀਆਂ ਵਧਾਈਆਂ ਦੇਣ ਲਈ ਧੰਨਵਾਦ ..ਮੈਂ ਜਦ ਵੀ ਇਸ ਦੁਨੀਆਂ ਤੇ ਆਂਵਾਂ ਮੇਰਾ ਦੇਸ ਹੋਵੇ ਪੰਜਾਬ… pic.twitter.com/5Z3is5gAa5
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 17, 2022
भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले शीमा मंडी के करीब सतोज गांव में हुआ था. उनके पिता महिंदर सिंह एक सरकारी अध्यापक थे और मां हरपाल कौर गृहिणी हैं. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर भगवंत मान कॉमेडी के क्षेत्र में आ गए. संगरुर के सुनाम शहीद उधम सिंह कॉलेज में उन्होंने कॉमेडी और कविता में कई प्रतियोगिताएं जीतीं. भगवंत मान कॉमेडियन से राजनेता बने हैं. पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से पहले वे संगरूर लोकसभा सीट से 2014 और 2019 का लोकसभा का चुनाव जीते थे.
Birthday wishes to Punjab CM Shri @BhagwantMann Ji. May he be blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2022
भगवंत मान का सफर
भगवंत मान ने 2011 में मनप्रीत बादल की नई-नवेली पार्टी पीपुल्स पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने 2012 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के लहरागागा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उन्हें पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता राजिंदर कौर भट्टल ने हरा दिया था. बाद में हालात कुछ ऐसे पैदा हुए कि मनप्रीत सिंह बादल ने कांग्रेस की राह पकड़ ली. लेकिन भगवंत मान ने उनका साथ नहीं दिया. वो 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.
साल 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को संगरूर सीट से टिकट दिया था. इस चुनाव में मान आप के प्रचार का चेहरा थे. उन्होंने संगरूर में वरिष्ठ अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा को दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से मात दी थी. इस चुनाव में आप को चार सीटें मिली थीं. बाद में आम आदमी पार्टी विभाजित हो गई.
भगवंत मान को मई में 2017 में आप की पंजाब इकाई का अध्यक्ष बनाया गया. लेकिन उन्होंने कुछ ही समय बाद इस्तीफा दे दिया. 2017 के चुनाव में भगवंत मान ने जलालाबाद से सुखबीर बादल के खिलाफ आप के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन बादल ने उन्हें हरा दिया. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भगवंत मान ने फिर से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें
Punjab News: बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा के निकट ड्रोन मार गिराया