Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में 29 अगस्त को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने जा रहे 'खेडां वतन पंजाब दियां' में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आगमन के चलते शहर में सुरक्षा के कडे़ प्रबंध कर दिए गए हैं. इसी के तहत पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे.
संदिग्ध लोगों पर नजर
पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के चलते कमिश्नर पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ मीटिंग करके सुरक्षा के इंतजाम को अंतिम रूप दिया गया. उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों को फील्ड में रहने और शहर में नाकाबंदी करने का आदेश दिया. आगे उन्होंने बताया कि स्टेडियम के आस पास व कुछ अन्य जगहों पर सिविल ड्रेस में भी रपलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही पी.सी.आर. दस्ते को भी पैट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के आदेश जारी किए गए हैं. इस मौके पर डी.सी.पी. ला एंड आर्डर अंकुर गुप्ता, डी.सी.पी. सिक्योरिटी नरेश डोगरा सहित कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारी उपस्थित थे.
इतने समय तक ये रास्ते होंगे बंद
पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के आदेशों के मुताबिक ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक परमिंद्र सिंह हीर ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने जा रही खेलों के दौरान मुख्य मंत्री के आगमन के चलते दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. समरा चौक के चुनमुन चौक, सिटी अस्पताल चौक से मिल्क बार चौक, टी प्वाइंट ए.पी.जे. कालेज से न्यू ज्वाहर नगर मार्कीट, मसंद चौक से मिल्क बार चौक, गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल से सिटी अस्पताल से जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-