Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार ने आज यानी 16 मार्च को अपनी सरकार के तीन साल पूरे कर लिए हैं. तीन साल पूरे होने पर सीएम मान ने कहा कि पंजाब  से नशों की बुरी आदत को ख़त्म करने के लिए चल रहे युद्ध को मुक़ाम तक पहुंचाएंगे. भगवंत मान ने इस अवसर पर स्वर्ण मंदिर पहुंचकर मत्था भी टेका. इस दौरान उनके साथ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.


भगवंत मान ने X पर लिखा, ''16 मार्च 2022 को खटकर कलां में पंजाब को फिर से 'रंगला पंजाब' बनाने का संकल्प लिया था, जिसे पूरा करने के लिए हम नेक नीयत और पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. जो काम इन 3 सालों में हुआ है वह पिछले 70 सालों में भी नहीं हुआ."


3 करोड़ लोगों का आभार- सीएम मान


सीएम मान ने आगे लिखा, " पंजाबियों से किए हर एक वादे को बखूबी निभाएंगे. पंजाब में से नशों की बुरी अलामत को ख़त्म करने के लिए चल रहे युद्ध को मुक़ाम तक पहुंचाएंगें. पंजाब के 3 करोड़ लोगों के साथ और विश्वास के लिए धन्यवाद."


एक दिन पहले ही मीडिया को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा था, "'पड़ोसी देश अक्सर पंजाब के साथ पंगे लेता रहता है. जब से हमने 'युद्ध नशे विरुद्ध' शुरू किया है, BSF ने हमें रिपोर्ट दी है कि 70% ड्रोन की आमद सीमा पर घट चुकी है. पंजाब में भाईचारा और शांति हमेशा कायम रहेगी.''


2022 में भारी बहुमत से सत्ता में आई थी आप


पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी 2022 को चुनाव कराए गए थे. नतीजे 10 मार्च को घोषित हुए थे. चुनाव में आप ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 92 सीटें जीत ली थीं. आप ने 79 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. चुनाव में कांग्रेस ने 18 और एसएडी ने तीन सीटें जीती थीं. चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी. जबकि भगवंत मान ने नए सीएम के तौर पर शपथ ली थी.