(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: AAP के नवनिर्वाचित तीनों सांसद से मिले CM भगवंत मान, दी ये हिदायत
Punjab Politics: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नवनिर्वाचित सांसदों से कहा कि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे संसद में लोगों का प्रतिनिधित्व करें और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अपनी पार्टी के 3 नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि सांसद राज्य से संबंधित मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाएंगे. आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में तीन संसदीय क्षेत्रों होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में जीत दर्ज की है. राज कुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर से जीत हासिल की. आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग और संगरूर सीट से गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जीत दर्ज की.
तीनों विजेताओं को बधाई देते हुए सीएम मान ने कहा कि अब यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे संसद में पंजाब के लोगों का प्रतिनिधित्व करें और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएं. इस बैठक में तीनों लोकसभा सीटों का हिस्सा रहे विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी विधायक भी शामिल हुए.
AAP नेताओं को काम करने की दी हिदायत
सीएम मान ने सभी AAP नेताओं को जनता के लिए काम करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा अब चुनाव संपन्न हो गए हैं और AAP नेताओं को जनता के सेवक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर वापस लौटना चाहिए. उन्होंने कहा कि AAP के तीनों सांसद असाधारण वक्ता हैं, वे पंजाब के मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाएंगे. सीएम ने AAP सांसदों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने का निर्देश दिया और कहा कि वे पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे, इसलिए उन्हें संसद में हमेशा पंजाब के लोगों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.
‘लोक कल्याण कार्यों को पुरस्कृत करने के लिए पार्टी को वोट दिया’
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि संगरूर के लोगों ने राज्य सरकार की ओर से किए गए लोक कल्याण कार्यों को पुरस्कृत करने के लिए पार्टी को वोट दिया. सांसद मालविंदर सिंह कंग ने अपनी जीत का श्रेय AAP नेतृत्व और सरकार की जन-समर्थक नीतियों को दिया. उन्होंने कहा कि वह एक स्वयंसेवक के रूप में पार्टी में शामिल हुए और फिर 2022 में मान सरकार बनने के बाद उन्हें पंजाब में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने कहा कि यह केवल AAP में ही संभव है कि एक स्वयंसेवक अब सांसद है.
पंजाब में एक भी सीट नहीं जीत पाई बीजेपी
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने पंजाब में 13 लोकसभा सीटों में से सात सीटें जीतकर सत्तारूढ़ AAP और विपक्षी बीजेपी और SAD को करारा झटका दिया. जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने आश्चर्यजनक जीत दर्ज की. जहां आम आदमी पार्टी ने तीन सीटें जीतीं, वहीं सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल केवल एक सीट जीत सकी और पंजाब में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के भाई की आई प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरी बहन...'