CM Bhagwant Mann Visits Takht Sri Kesgarh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) के साथ गुरुपर्व के मौके पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने गुरु के चरणों में प्रार्थना की कि पंजाब में एकता और भाईचारा बना रहे. इसके से आनंद मैरिज एक्ट को लेकर भी बात की. सीएम मान ने घोषणा करते हुए कहा कि सिखों के लिए मैरिज रजिस्ट्रार के साथ अपने विवाह को पंजीकृत करने के लिए अधिनियमित आनंद विवाह अधिनियम, 2016 को राज्य में ठीक से लागू किया जाएगा.


आनंद मैरिज एक्ट के बारे में कम जागरूकता- सीएम


सीएम मान ने कहा कि पंजाब में इस कानून के बारे में बहुत कम जागरूकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा, दिल्ली और तमिलनाडु सहित 22 राज्यों ने पहले ही इस अधिनियम को लागू कर दिया था, लेकिन पंजाब में छह साल पहले अधिसूचना जारी होने के बावजूद इसे ठीक से लागू नहीं किया गया था. सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार जनता और सरकारी अधिकारियों के बीच अधिनियम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कदम उठाएगी ताकि लोग इस विकल्प का उपयोग कर सकें.  सीएम मान ने कहा कि आनंद मैरिज एक्ट को हम पूरी तरह से लागू कर रहे हैं, जिसकी मांग सिख समुदाय द्वारा लंबे समय से की जा रही है. अब सिख संगत अधिनियम के तहत अपनी शादियों का पंजीकरण करा सकेगी.



पंजाब में एकता और भाईचारा बना रहे- सीएम


वहीं सीएम भगवंत मान ने गुरुपर्व के इस मौके पर ट्वीट कर लिखा, "दुनिया भर में पूजे जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होने का शुभ मुहूर्त था. गुरु के चरणों में प्रार्थना की...पंजाब में एकता और भाईचारा बना रहे...गुरु साहिब सभी के दिल में खुशियां और स्वास्थ्य बनाए रखें...इसके साथ ही सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत ने ट्वीट कर लिखा, "जग जुग अटल, अकाल पुरख साहिब ने श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर तख्त केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब में नमन किया और पंजाब की समृद्धि के लिए प्रार्थना की."


Punjab: ज्ञानी हरप्रीत सिंह बोले- सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ दुष्प्रचार बंद हो, सरकार लगाम लगाए