Bhagwant Mann Exclusive: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि जल्द ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि हम लोकसभा चुनाव में काम पर वोट मांग रहे हैं. हम काम गिना रहे हैं. पंजाब में हम सभी 13 सीटों पर चुनाव जीतेंगे. हम नफरत और मंगलसूत्र की बात नहीं कर रहे हैं. 10 साल बाद भी पीएम मोदी को मंगलसूत्र पर वोट मांगने पड़ रहे हैं तो ये शर्म की बात है.


भगवंत मान ने कहा, ''ये चुनाव संविधान और देश बचाने का चुनाव है. अगर संविधान ही नहीं बचेगा तो हम पार्टी लेकर क्या करेंगे, सीएम बनकर क्या करेंगे.''


उन्होंने कहा, ''पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन के बिना चुनाव लड़े जाने के सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि इंडिया गठबंधन, कई पार्टियों का गठबंधन है. जहां जो बीजेपी को हरा सकता है, उसे हराने के लिए योजना बनी है. बंगाल में ममता बनर्जी अकेले लड़ रही हैं. पंजाब में हम जीत रहे हैं, तो हम लड़ रहे हैं.''


अरविंदर सिंह लवली के कांग्रेस छोड़ने पर भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस की अपनी राजनीति है. लवली पहले भी बीजेपी में रहे हैं. 


बीजेपी की सीटों को लेकर भगवंत मान का दावा


मान ने कहा कि पीएम मोदी के पास कुछ चुनिंदा शब्द हैं. श्मशान, कब्रिस्तान, हिंदू, मुसलमान, पाकिस्तान, मंगलसूत्र, गाय, भैंस और बकरी है. उनके पास विज्ञान, ज्ञान, बेरोजगारी और नौकरी शब्द नहीं है. अबकी बार 400 पार नहीं होगा, अबकी बार 220 क्रॉस नहीं कर पा रहे हैं.


अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात पर भगवंत मान ने कहा कि शीशे के आर-पार मुलाकात हुई. दो मुख्यमंत्रियों को ऐसे मुलाकात करवाई गई. 


इस्तीफे की मांग पर भगवंत मान का जवाब


बीजेपी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दिए जाने की मांग किए जाने पर मान ने कहा कि आप किसी पर भी झूठा केस डाल देंगे और कहेंगे इस्तीफा दो. ये किस कानून में लिखा है. क्यों दें? हमने दिल्ली की जनता से सर्वे में पूछ लिया कि इस्तीफा देना चाहिए या नहीं. जनता ने नहीं कहा. मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल में क्या किया इन्होंने. सबसे ताजा उदाहरण चंडीगढ़ है.


भगवंत मान ने कहा, ''पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक एक भी भ्रष्टाचारी नहीं छोड़ूंगा, सभी को अपनी पार्टी में ले लूंगा. आदर्श घोटाला और बीजेपी का पट्टा डाला और चल वाशिंग मशीन में. बीजेपी सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी है.''






पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में राज्यपाल और दिल्ली में उपराज्यपाल तंग कर रहे हैं. सफेद हाथी हमें तंग कर रहे है. राजभवन सिर्फ तंग करता है. सिर्फ केंद्र से शिकायत करता है.


अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पार्टी में रोल को लेकर मान ने कहा कि हमारी पार्टी में बॉस कल्चर है. हम एक परिवार हैं. 


उन्होंने कहा कि हमारे यहां समाज में एकजुटता है. पाकिस्तान भी ड्रग्स भेजकर, ड्रोन भेजकर, गैंगस्टर भेजकर परेशान करता है, लेकिन हमारी बॉन्डिंग खत्म नहीं हुई है. पंजाब में निवेश हो रहा है. कंपनियों को जल्द से जल्द एनओसी मिल जाती है.


पंजाब की फीरोजपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने किया उम्मीदवार का ऐलान, किसे दिया टिकट?