Punjab Anti Corruption Helpline: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने वादे के मुताबिक शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया. जानकारी के मुताबिक अगर कोई रिश्वत मांगता है या किसी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो  9501200200 पर शिकायत की जा सकती है.


मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इस फोन नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.  हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद एक बयान में सीएम भगवंत मान ने कहा- आज शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं. अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो मुझे 9501 200 200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.



सीएम ने कहा था- यह "व्यक्तिगत हेल्पलाइन नंबर"
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीदी दिवस के अवसर पर खटकड़ कलां में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि "हम आज भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू कर रहे हैं जहां आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं और हम उस पर कार्रवाई करेंगे."


बीते दिनों सीएम ने कहा था कि इस हेल्पलाइन के जरिए लोग उनके वीडियो अपलोड कर सकेंगे जो लोग रिश्वत मांग रहे या अन्य भ्रष्टाचार में शामिल हैं.  उन्होंने कहा था कि यह उनका ‘‘व्यक्तिगत हेल्पलाइन नंबर’’ है.


बता दें शहीदी दिवस के दिन पंजाब सरकार ने छुट्टी का एलान किया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह खटकड़ कलां जाकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. भगवंत मान ने खटकड़ कलां में ही पंजाब के सीएम पद की शपथ ली थी.


यह भी पढ़ें: 


Punjab News: अमरगढ़ के आप विधायक जसवंत सिंह लेंगे सिर्फ एक रुपया वेतन, पेंशन नहीं लेने का किया एलान


Farmer Protest: एमएसपी गारंटी को लेकर किसानों ने बनाया नया मोर्चा, 6 महीने में हो सकता है बड़ा आंदोलन