Punjab Coronavirus News: कोरोना संक्रमण की आहट के बीच पंजाब सरकार चौकन्ना हो गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया.  मान ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी अप्रत्याशित चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने उपायुक्तों को संबंधित जिलों में व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा करने का निर्देश दिया. मान ने कहा कि सरकार राज्य स्तरीय कोविड नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगी.


सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, सभाओं और मॉल में मास्क लगाने का आग्रह किया. बयान के अनुसार, मान ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक एहतियाती कदमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें, श्वसन संबंधी व्यवहार अपनाएं और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें.


सीएम मान ने कोरोना की स्थिति पर की समीक्षा


मान ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि कोविड-19 जैसे लक्षण वाले हर व्यक्ति की जांच करना सुनिश्चित किया जाए और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. बयान में कहा गया है कि कोविड-19 की जांच करने वाले सभी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं एवं केंद्रों को पंजाब सरकार के ‘कोवा’ पोर्टल पर जांच और परिणाम का विवरण साझा करना होगाा. मान ने कोविड-19 रोधी वैक्सीन की दूसरी और एहतियाती खुराक से चूके को जल्द से जल्द लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि संक्रमित सभी रोगियों का संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मान ने तैयारियों पर कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की सुविधा सहित बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. आपको बता दें कि कुछ देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. 


Punjab News: सीएम मान बोले- पंजाब में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ पक्का, युवाओं को मिलेगी नौकरी