Amritsar G20 Meeting: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में अगले साल मार्च में जी-20 की बैठक होनी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज सोमवार को जी20 बैठक (G20 Meeting) की तैयारियों की समीक्षा की. सीएम भगवंत मान ने जी20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अमृतसर की बैठक मार्च में होगी और दुनिया के प्रमुख देश इसमें भाग लेंगे. सीएम मान ने कहा कि राज्य भाग्यशाली है कि उसे इस कार्यक्रम की मेजबानी करने का अवसर मिला है. जिसमें प्रमुख देशों द्वारा शिक्षा पर विचार-विमर्श किया जाएगा.


जी20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा को लेकर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, "अगले साल भारत में G-20 सम्मेलन होने जा रहा है और गर्व की बात ये है कि पंजाब भी इस सम्मेलन की मेज़बानी करेगा. श्री अमृतसर साहिब में मार्च 2023 में कार्यक्रम होंगे. आज अफसरों के साथ तैयारियों को लेकर मीटिंग की और तैयारियों की निगरानी के लिए एक कैबिनेट सब कमेटी बना दी है."



सीएम ने निगरानी के लिए कैबिनेट उप-समिति का किया गठन


सीएम ने आयोजन की दिन-प्रतिदिन की व्यवस्था की निगरानी के लिए एक कैबिनेट उप-समिति का भी गठन किया.सीएम भगवंत मान ने मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का भी गठन किया ताकि आयोजन के सुचारू और परेशानी मुक्त संचालन में कैबिनेट उप-समिति की सुविधा हो सके.


क्या है जी20 ग्रुप


बता दें कि G20 का ग्रुप दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएस और यूरोपीय संघ शामिल हैं.  भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक साल के लिए G20 की अध्यक्षता करेगा और देश भर में 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है.


Punjab News: दिल्ली SAD ने दिखाई एकजुटता, परमजीत सिंह सरना बनाए गए अध्यक्ष


Punjab News: केंद्र सरकार ने पंजाब के इन 5 बीजेपी नेताओं को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा, लिस्ट में ये नाम शामिल