Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के मंत्रिमंडल में 10 नेता शामिल हो गए हैं. शनिवार को चंडीगढ़ में इन 10 नेताओं ने शपथ ली. वहीं 48 वर्षीय मान ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीएम के तौर पर शपथ ली थी. गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.


भगवंत मान की कैबिनेट में ये नेता हुए हैं शामिल


भगवंत मान की कैबिनेट में शामिल होने वाले दस मंत्रियो की लिस्ट में हरपाल चीमा (दिरबा), डॉ बलजीत कौर (मलौत), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), डॉ विजय सिंगला (मनसा), लाल चंद कटारुचक (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला) ), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), लालजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर (होशियारपुर) और हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहिब) शामिल रहे. 


चीमा ने कहा हम सभी वादों को पूरा करेंगे


मान के मंत्रीमंडल में शामिल हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि, “मैं पहले जनता का सेवक था और आज भी सेवक हूं. हम जैसे आम लोग, जिन्होंने मंत्री बनने के बारे में सोचा भी नहीं होगा, मंत्री बन गए हैं. हम सभी वादों को पूरा करेंगे.”



हरजोत सिंह बैंस ने कहा 2024 में केजरीवाल बनेंगे पीएम


वहीं पंजाब के मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि, ”यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. अरविंद केजरीवाल राजनीति में युवाओं का भरोसा वापस लाए हैं. हमें फिर से महाराजा रणजीत सिंह का पंजाब बनाना है. हम पंजाब को मॉडल बनाएंगे और 2024 में अरविंद केजरीवाल देश के पीएम होंगे.”



कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा हम ईमानदारी से काम करेंगे


भगवंत मान के कैबिनेट के चेहरे बने कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि,”हम पंजाब के लोगों के लिए ईमानदारी से काम करेंगे. मैं राज्य के एक अल्पविकसित क्षेत्र से आता हूं और मेरी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करना होगा.”



ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा पंजाब में सुधार के लिए काम करेंगे


पंजाब के नवनियुक्त मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि, ”बहुत सारी समस्याएं हैं, स्वास्थ्य सेवाएं बहुत खराब हैं, हम सुधार के लिए काम करेंगे. हमारे पास एक जर्जर पंजाब है, इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन बदलाव जरूर आएगा.”



पंजाब से भ्रष्टाचार का खात्मा करेंगे- गुरमीत सिंह मीत हेयर


वहीं शपथ लेने के बाद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा, “मैं पार्टी नेताओं का आभारी हूं. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे ईमानदारी से निभाऊंगा. लोग हमें इसलिए लाए हैं क्योंकि वे पंजाब की भ्रष्ट व्यवस्था से नाराज थे. हमें भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना होगा.”



बेरोजगारी की समस्या का किया जाएगा समाधान- डॉ. विजय सिंगला


डॉ. विजय सिंगला ने कहा, “नशीली दवाओं की लत के कई मुद्दे हैं, बेरोजगारी हैं जिनका समाधान अभी बाकी है और हमें इन सभी मुद्दों पर काम करना होगा. पंजाब में तरक्की करनी है तो हमें विपक्ष के समर्थन की जरूरत पड़ेगी.”



Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक


स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए करूंगी काम- डॉ बलजीत कौर


वहीं मान के मत्रीमंडल का चेहरा बनीं डॉ बलजीत कौर ने कहा कि, “ मैं पंजाब के लोगों और पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देती हूं. यह आप की अच्छी मानसिकता है कि उन्होंने एक महिला को कैबिनेट में शामिल किया है. मैं अपने सभी कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करूंगी. एक महिला और डॉक्टर के रूप में, मैं महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी.”



गौरतलब है कि पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच कई चर्चाओं के बाद कैबिनेट मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है. ये मंत्री दोपहर 2 बजे आप सरकार की पहली बैठक में भाग लेंगे.


ये भी पढ़ें


Punjab News: आज शपथ लेगी पंजाब की भगवंत मान सरकार की कैबिनेट, जानिए AAP सरकार के मंत्रिमंडल के बारे में