Bhagwant Mann in Hospital: पंजाब के CM भगवंत मान इस वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती, जानें अपडेट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बुधवार रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मान का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Bhagwant Mann Admitted in Hospital: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को बुधवार तड़के दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि सूत्रों से गुरुवार को ये जानकारी मिली है कि सीएम मान की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री को पेट में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने कई टेस्ट किए और उन्हें इंफेक्शन बताया गया है.
सीएम ने मूसेवाला के दो हत्यारों के मारे जाने पर पुलिस को दी बधाई
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को अमृतसर के पास भारी गोलीबारी के बाद सिद्धू मूसावाला के दो हत्यारों को मार गिराया गया था. सीएम मान ने बुधवार को पुलिस और गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स को राज्य में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बधाई दी थी.
मारे गए गैंगस्टरों की पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उनके पास से एक एके 47 और एक पिस्तौल बरामद की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध शुरू किया है, और प्रतिबद्धता के अनुसार, पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अमृतसर में गैंगस्टर विरोधी ऑपरेशन में भी सफलता मिली है.
पंजाब के सीएम ने हाल ही में की है डॉ गुरप्रीत कौर से शादी
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉ गुरप्रीत कौर के शादी की थी. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. AAP ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करते हुए, 92 सीटें जीती थी और अपने ज्यादातर प्रतिद्वंद्वियों को हाशिये पर धकेल दिया था. वहीं 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें