Punjab News: AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को हटाने पर कहा- गर्दन कट जाएगी लेकिन...
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोपों में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पद से बर्खास्त कर दिया है. इसके बाद आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले पर हम सबको गर्व है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कथित भ्रष्टाचार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं सीएम भगवंत मान के इस फैसले की आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रशंसा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जहाँ भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है, भ्रष्टाचार के खिलाफ छोटे भाई भगवंत मान के फैसले पर हम सबको गर्व है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा- भगवंत जी आप पर गर्व है, इस कार्रवाई ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए हैं. आज पूरा देश आप पर गर्व महसूस कर रहा है.
इसके साथ ही आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सिंगला मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गर्दन कट जाएगी लेकिन देश से गद्दारी नहीं करेंगे. जो हमने किया उसके लिए हिम्मत चाहिए, करप्शन देश के साथ गद्दारी है. हम कट्टर ईमानदार सरकार देते हैं, हम ना गद्दारी करेंगे, ना किसी को करने देंगे. लोग कहते हैं सरकार चलाने के लिए थोड़ा करप्शन तो करना पड़ता है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया बिना भ्रष्टाचार के ईमानदारी से सरकार चलाई जा सकती है.
CM Bhagwant Mann ने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंत्रिमंडल से हटाया, भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मामला दबा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब तक सारी पार्टियों में सेटिंग होती थी. वह अपने मंत्रियों को पकड़ना तो दूर यह एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ तक कार्रवाई तक नहीं करते थे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई पार्टी अपने खुद के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बता दें कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय सिंगला को बर्खास्त करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, उन पर टेंडर निकालने के लिए एक फीसदी रिश्वत मांगने का आरोप है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)