Punjab: राज्यपाल की चिट्ठी के बाद CM भगवंत मान बोले- उनके साथ हमारे संबंध अच्छे हैं
राज्यपाल ने सीएम को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ने बिना तथ्यों पर गौर किए पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल को वापस बुलाए जाने का मुद्दा उठाया.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि आप सरकार के राज्यपाल पुरोहित के साथ संबंध अच्छे हैं और चंडीगढ़ के एसएसपी के पद पर नियुक्ति के लिए पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजा गया है. सीएम मान की यह टिप्पणी पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा मान को चिट्ठी लिखे जाने के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा कि मान ने तथ्यों पर गौर किए बिना पंजाब-कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल को वापस बुलाने का मुद्दा उठाया. बता दें कि राज्यपाल पुरोहित ने कुलदीप सिंह चहल को 12 दिसंबर को पंजाब कैडर वापस भेज दिया गया था. चहल को खराब आचरण के आरोप के तहत सेवा काल पूरा होने से 10 महीने पहले ही वापस भेज दिया गया है, जिसपर पंजाब सरकार ने आपत्ति जताई थी.
सरकार की आपत्ति पर राज्यपाल ने जताई थी नाराजगी
राज्यपाल ने इस संबंध में पंजाब बनाम हरियाणा का अनावश्यक मुद्दा उठाने पर भी नाराजगी व्यक्त की. इस पूरे मसले पर जब गुरुवार को होशियारपुर में मीडियाकर्मियों ने भगवंत मान से सवाल किया गया तो उन्होंने उन्होंने कहा कि पंजाब के राज्यपाल से हमारे संबंध मधुर हैं. उन्होंने कहा, "कई बार इस तरह का चलता रहता है, सब ठीक हो गया. हमने एक पैनल भेजा है और पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी को जल्द ही चंडीगढ़ एसएसपी नियुक्त किया जाएगा."
कुलदीप सिंह को वापस भेजे जाने पर पंजाब सरकार ने जताई थी आपत्ति
चंडीगढ़ का एसएसपी नियुक्त होने के लिए पंजाब सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का दल भेजा है. बता दें कि कुलदीप सिंह चहल को कार्यकाल पूरा होने से 10 महीने पहले ही पंजाब कैडर वापस भेजे जाने पर पंजाब सरकार ने आपत्ति जताई थी. चहल को सोमवार को पंजाब कैडर वापस भेज दिया गया था, जबकि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में उनके तीन साल का कार्यकाल पूरा होने में दस महीने बाकी थे. इस संबंध में सीएम भगवंत मान ने पंजाब के गवर्नर को चिट्ठी लिखी थी. फिलहाल चंडीगढ़ के कार्यक्री एसएसपी की जिम्मेदारी हरियाणा कैडर की आईपीएस अधिकारी मनीषा चौधरी संभाल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab Farmer Protest: किसानों की सरकार के खिलाफ हुंकार, एक महीने के लिए बंद रहेंगे पंजाब के 10 जिलों के टोल प्लाजा