Punjab News: आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रियों के लिए नई गांड़ियों की चर्चा पर सीएम भगवंत मान ने चुप्पी तोड़ी है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार अपने मंत्रियों के लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीद रही है. इसके साथ ही भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों के पास जो सरकारी गाड़ियां हैं वो वापस लेगी.


भगवंत मान ने कहा, ''एक भी नई गाड़ी दिखा देना कि पंजाब सरकार ने खरीदी है. एक भी नई फॉर्च्यूनर दिखा देना. मैंने नोटिस दिया है. परगट सिंह को बता देना हमने ऐसा कुछ नहीं किया है. इसके साथ ही उन्हें बता देना कि जो गाड़ियां उनके पास हैं हम वो वापस लेने जा रहे हैं.''


इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पंजाब की आम आदमी की सरकार अपने मंत्रियों के लिए खास किस्म की लग्ज़री फॉर्च्यूनर गाड़ियों की खरीद करेगी. ऐसा दावा किया गया कि आप सरकार के मंत्री 50 लाख की गाड़ी में सफर करेंगे. इसके साथ ही विधायकों के लिए 28 लाख की गाड़ी होगी. गाड़ियों की खरीद पर 18 करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया गया था.


विवादों में हैं भगवंत मान


बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को पिछले एक हफ्ते से भारी विवाद का सामना करना पड़ा है. पंजाब में बिजली फ्री करने के मामले पर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मीटिंग हुई थी. विपक्ष ने इस मीटिंग को लेकर भगवंत मान पर सवाल खड़े किए.


हालांकि भगवंत मान की सरकार जल्द ही बिजली फ्री के मुद्दे पर कोई बड़ा एलान करने जा रही है. पंजाब के सीएम भगवंत मान एलान कर चुके हैं कि वो इस महीने तक राज्य की जनता को बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं.


Charanjit Singh Channi की मुश्किल अवैध रेत खनन के मामले में बढ़ी, ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया