Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की तैयारी में पंजाब सरकार, CM मान ने दी जानकारी
पिछले साल अगस्त में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और मौजूदा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल कर दिया जाएगा.
![Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की तैयारी में पंजाब सरकार, CM मान ने दी जानकारी Punjab CM Bhagwant Mann Says government considering restore old pension scheme Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की तैयारी में पंजाब सरकार, CM मान ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/ab6d52e38bf93b6207e9c48867571f611663583103378489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को बहाल करने पर उनकी सरकार विचार कर रही है. राज्य के अधिकतर सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे हैं, जिसे 2004 में बंद कर दिया गया था. दरअसल भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि "मेरी सरकार पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल करने पर विचार कर रही है. मैंने मुख्य सचिव से इसके कार्यान्वयन की व्यवहार्यता पर गौर करने को कहा है. हम कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं."
चुनाव में किया था वादा
पिछले साल अगस्त में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और मौजूदा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल कर दिया जाएगा. पंजाब सिविल सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुखचैन सिंह खैरा ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया. साथ ही कहा कि राज्य के कर्मचारी पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.
My government is considering reverting to the Old Pension System (OPS). I have asked my Chief Secretary to study the feasibility and modalities of it’s implementation. We stand committed to the welfare of our employees.
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 19, 2022
झारखंड में पुरानी पेंशन योजना लागू
झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच हेमंत सोरेन सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सोरेन सरकार की कैबिनेट ने बृहस्तिवार को ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है. ये योजना 1 सितम्बर 2022 से लागू होगी. इसके लागू होने के साथ ही 1 दिसंबर 2004 से लागू नई अंशदायी पेंशन योजना खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
मोहाली के यूनिवर्सिटी MMS कांड की अब SIT करेगी जांच, महिला अफ़सरों की बनाई गई टीम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)