Raju Shrivastav Death: कॉमेडी शो में प्रतिद्वंदी रहे राजू श्रीवास्तव के निधन पर बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान, बहुत याद आएंगे गजोधर भइया
Punjab News: राजू श्रीवास्तव के निधन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीटर पर लिखा कि #RajuSrivastav जी ने अपने जीवन में हमें खूब हंसाया लेकिन आज ये खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है...
![Raju Shrivastav Death: कॉमेडी शो में प्रतिद्वंदी रहे राजू श्रीवास्तव के निधन पर बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान, बहुत याद आएंगे गजोधर भइया Punjab CM Bhagwant Mann Says on Death of Raju Srivastav we will miss you Gajodhar Bhaiya Raju Shrivastav Death: कॉमेडी शो में प्रतिद्वंदी रहे राजू श्रीवास्तव के निधन पर बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान, बहुत याद आएंगे गजोधर भइया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/133499cad5c0d935dc5e4ed129f51a901663751066248271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) का आज निधन हो गया. उनको दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. राजू श्रीवास्तव के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. राज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने शोक जताया है. उनके निधन पर शोक जताने वालों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हैं. भगवंत मान भी पहले कॉमेडियन रह चुके हैं.
भगवंत मान ने ट्वीटर पर लिखा,''#RajuSrivastav जी ने अपने जीवन में हमें खूब हंसाया लेकिन आज ये खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है.उनके साथ काफी काम किया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला.राजू जी भले ही शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी अदाकारी हमेशा दिलों में जीवित रहेगी We'll miss you "Gajodhar Bhaiya".''
#RajuSrivastav जी ने अपने जीवन में हमें खूब हंसाया लेकिन आज ये खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 21, 2022
उनके साथ काफी काम किया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला...
राजू जी भले ही शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी अदाकारी हमेशा दिलों में जीवित रहेगी
We'll miss you "Gajodhar Bhaiya". pic.twitter.com/3Un0UezWcl
भगवंत मान ने राजनीति में आने से पहले कई कॉमेडी शो में काम किया है.उन्होंने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में काम करके दुनियाभर में शोहरत कमाई. भगवंत मान और राजू श्रीवास्तव की दोस्ती कॉमेडी जगत से ही शुरू हुई.बाद में दोनों राजनीति में भी शामिल हो गए. मान आम आदमी पार्टी में तो राजू श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी होते हुए बीजेपी में शामिल हुए थे.
राजू श्रीवास्तव का जन्म जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था.उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव, को बलाई काका के नाम से भी जाना जाता था. वहीं उनकी मां का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है.बचपन से ही राजू श्रीवास्तव एक अच्छे हास्य कलाकार थे. राजू ने कई फिल्मो में भी काम किया, लेकिन पहचान उन्हें कॉमेडी शो में ही मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)