Punjab News: पंजाब पिछले कई सालों से भारी वित्तिय घाटे का सामना कर रहा है. वित्तिय घाटे की वजह से पंजाब के विकास में समस्या आ रही है. लेकिन अब पंजाब के सीएम भगवंत मान की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. भगवंत मान ने एलान किया है कि वह पिछली सरकारों के दौरान हुए खर्च की जांच करवाएंगे.
भगवंत मान का कहना है कि उनकी सरकार पता लगाएगी कि पिछली सरकारों ने पैसा कहां खर्च किया है. भगवंत मान ने कहा, ''पंजाब की पिछली सरकारें तीन लाख करोड़ का क़र्ज़ छोड़कर गई हैं. यह पैसा कहां खर्च हुआ इसकी जांच होगी और रिकवरी भी की जाएगी.''
भगवंत मान का कहना है कि लोगों का पैसा उन्हीं के विकास पर खर्च होना चाहिए. पंजाब के सीएम ने कहा, ''लोगों का पैसा लोगों पर खर्च होना चाहिए इसलिए पड़ताल करना ज़रूरी है कि क़र्ज़ के पैसे को इस्तेमाल कहां किया गया है.''
पंजाब पर है भारी कर्ज
बता दें कि पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च है. शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस की सरकार के दौरान पंजाब के कर्ज में भारी इजाफा हुआ है. हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से मुलाकात कर स्पेशल पैकेज की मांग की थी.
भगवंत मान की सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से बड़े बड़े वादे किए हैं. इन वादों को पूरा करने के लिए भी आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब का वित्तिय घटा कम करने की जरूरत है.