Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जबसे से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से देश के लोकतंत्र में हस्तक्षेप किया जा रहा है. कभी राज्यपाल के द्वारा तो कभी दिल्ली के एलजी द्वारा या फिर किसी और तरीके से लोकतंत्र पर अपना कब्जा करना चाहते है. कि सिर्फ हमारी ही चले.


सीएम मान ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि पोस्टिंग और बदली करने का अधिकार चुनी हुई सरकार को होगा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उस दिन बदला गया जिससे अगले दिन छुट्टी होनी थी. तो रात में ही अध्यायदेश पास कर दिया गया. 


‘लोकतंत्र से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं’
सीएम मान ने कहा कि लोकतंत्र के साथ इस तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी. हम सारे देश में जाएंगे आज बंगाल जा रहे है, फिर महाराष्ट्र जाएंगे. सारे देश में जो भी पार्टियों केंद्र सरकार से पीड़ित है चाहे वो राज्यपाल की वजह से हो, चाहे फिर किसी स्कीम का पैसा रुक जाने से परेशानी हो उन सबको साथ लेकर राज्यसभा में जाएंगे ताकि अध्यायदेश तानाशाही लाता है उसे रोका जाए. सीएम मान ने कहा दिल्ली में एमसीड़ी के चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला लेकिन 2 महीने तक मेयर नहीं बनने दिया गया जिसके बाद उन्हें पार्टी का मेयर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा. 


‘30-31 राज्यपाल और 1 PM मिलकर चला रहे देश’
आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम मान ने इससे पहले भी दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की कमान राज्यपाल को सौंपने को लेकर पंजाब की राजनीति गरमा गई थी. सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर 30-31 राज्यपाल और एक प्रधानमंत्री मिलकर देश को चला रहे हैं तो मतदान के लिए करोड़ों-अरबों रुपये खर्च करने का क्या फायदा है. सीएम मान ने आगे लिखा था कि अगर भारतीय संविधान में लोकतंत्र के कातिलों को सजा का प्रावधान होता तो पूरी बीजेपी को फांसी की सजा हो सकती थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'खिलाड़ी से नौकरी के बदले भांजे ने मांगे थे 2 करोड़'