CM भगवंत मान ने इंडियन हॉकी टीम के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह से की बात, बताया- 'मैच देखने पेरिस आना चाहता था लेकिन...'
Punjab News: पंजाब सीएम भगवंत मान ने हरमनप्रीत सिंह से कहा, 'हम आपके मैच का एक-एक मिनट देखते हैं. मैं आपका हौसला बढ़ाने के लिए आना चाहता था, लेकिन मुझे पॉलिटिकल क्लियरेंस नहीं मिला.'
Punjab Latest News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार (3 अगस्त) को भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को फोन करके पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी. फोन पर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वे पेरिस जाकर भारतीय हॉकी टीम का हौसला बढ़ाना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली.
भगवंत मान ने हरमनप्रीत सिंह से कहा कि "हम आपके मैच का एक-एक मिनट देखते हैं. मैं आपका हौसला बढ़ाने के लिए आना चाहता था, लेकिन मुझे पॉलिटिकल क्लीयरेंस नहीं मिला. मैं क्वार्टर फाइनल में जाने की योजना बना रहा था, लेकिन केंद्र सरकार ने कहा कि मैं नहीं जा सकता, लेकिन मैं आपके साथ हूं. आपने गोल्ड मेडल लेकर आना है, हम आपको लेने एयरपोर्ट पर आयेंगे."
पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान Harmanpreet Singh जी से फ़ोन पर की बात 📞👇
— AAP (@AamAadmiParty) August 3, 2024
“हम, आपके मैच का एक-एक मिनट देखते हैं। मैं, आपका हौसला बढ़ाने के लिए आना चाहता था लेकिन मुझे Political Clearance नहीं मिली।
मैं क्वार्टर फाइनल में जाने की योजना बना… pic.twitter.com/buAjkqRxaF
सीएम मान ने क्या कहा?
खेल के कुछ तकनीकी बिंदुओं को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत को सलाह दी कि वह सेंटर में गैप को कम करने पर विशेष ध्यान दें, जहां से हाल ही में हुए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दल ने अधिकतम पास किए थे. उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व और संतुष्टि की बात है कि भारत ने 52 साल के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया है.
राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने उन्हें यह कहते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया कि चूंकि मान को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए कम समय में उनके लिए सुरक्षा का प्रबंध करना संभव नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री को विभिन्न खतरों के मद्देनजर अधिकतम सुरक्षा की जरूरत है. इसलिए, गृह मंत्रालय ने यात्रा के लिए मंजूरी नहीं दी है.