Punjab: पंजाब में 500 सब-इंस्पेक्टरों की नियुक्ति, सीएम भगवंत मान आज जालंधर में सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर
Jalandhar: पंजाब सरकार में लगातार सरकारी पदों पर भर्तियां की जा रही है. अभी एक दिन पहले ही 710 पटवारियों को नियुक्ति सौंपे गए थे. वहीं आज शनिवार को 500 सब-इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 500 नवनियुक्त सब-इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपने वाले है. जालंधर के एक विशेष कार्यक्रम में सीएम मान नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. आपको बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से 560 सब-इंस्पेक्टरों के पदों पर भर्ती की गई है. जिसमें 60 कैंडिडेट ऐसे है जो विभिन्न कारणों से शामिल नहीं हो रहे है. इसलिए अभी सिर्फ 500 सब-इंस्पेक्टरों की नियुक्ति होगी. आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान सब-इंस्पेक्टरों की यह पहली भर्ती है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय में 2021 में सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती हुई थी.
अब अपराधियों पर और कड़ी होगी लगाम
पंजाब में कानून व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में सरकार लगातार काम रही है. गैंगस्टर्स, नशा तस्करों, अपराधिक तत्त्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की भर्ती की गई है. हर महीने करीब 150 पुलिसकर्मी रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में पंजाब पुलिस में पुलिसकर्मियों की कमी की वजह से 500 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती की गई है. इससे कानून व्यवस्था और बेहतर होगी. जो नई भर्ती की गई है इसमें पहले से ज्यादा पढ़े-लिखे और आईटी-दक्ष पुलिसकर्मी मिल रहे हैं. आपको बता दें कि पिछली सरकारों के समय पांच साल में एक या दो बार पुलिस विभाग में भर्ती होती थी. लेकिन अब सीएम मान हर साल 2 हजार कांस्टेबल और 500 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती की घोषणा कर चुके है.
710 पटवारियों को दिए नियुक्ति पत्र
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान एक दिन पहले ही 710 पटवारियों को नियुक्ति बांट चुके है. चंडीगढ़ टैगोर थियेटर में टेस्ट पास करने वाले 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. एक लाख उम्मीदवारों में से 710 पटवारियों को नियुक्ति की गई है. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि अब उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान पांच हजार रुपए के बजाय 18 हजार रुपए प्रति महीना वित्तीय भत्ता दिया जाएगा. क्योंकि एमएससी, बीटेक और अन्य डिग्री होल्डर के लिए 5 हजार रुपए भत्ता ना के बराबर है. सीएम मान ने कहा कि अगले एक दो दिन में ये भत्ता बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति महीना कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में आज झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन जिलों के जारी किया बारिश का अलर्ट