Punjab CM Bhagwant Mann reviews Laal Singh Chaddha: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखी. भगवंत मान मूवी देखने के बाद कहा कि यह आपसी भाईचारे और युवा दिलों में नफरत के बीज नहीं पनपने देने का संदेश देती है. सीएम ने अभिनेता आमिर खान और उनकी टीम को बधाई भी दी.


‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक
दरअसल ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई टॉम हैंक्स अभिनीत ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है. मान ने पंजाबी में किए ट्वीट में कहा, “आज मुझे फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखने का मौका मिला. फिल्म आपसी भाईचारे को बनाए रखने और दिलों में नफरत के बीज न पनपने का संदेश देती है. आमिर खान और उनकी टीम को बधाई.”


इन कलाकारों ने किया काम
इस फिल्म में अभिनेत्री करीना कूपर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. दरअसल कुछ हिंदू संगठन आमिर खान की इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. कई सिनेमाघरों में फिल्म का विरोध भी हुआ. यह फिल्म लाल सिंह के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो सब कुछ देर से समझता है लेकिन वह दयालु इंसान है. लाल सिंह अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करते हैं, जो भारतीय इतिहास की कई घटनाओं के अनुसार हैं. 


कई साल लगे फिल्म का राइट्स हासिल करने में
इस फिल्म के जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर आमिर खान की वापसी को चिह्नित किया. उनकी आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के महीनों बाद, आधिकारिक तौर पर घोषित होने के समय से ही इस फिल्म की बहुत उम्मीद थी और 3 साल से अधिक समय से इसका निर्माण चल रहा था.फिल्म की यात्रा तब शुरू हुई जब 'लाल सिंह चड्ढा' के पटकथा लेखक अतुल कुलकर्णी ने आमिर को 'फॉरेस्ट गंप' का भारतीय संस्करण बनाने का विचार रखा. आमिर को फिल्म के रीमेक अधिकार मिलने में लगभग 8 साल लग गए.


ये भी पढ़ें-


Punjab Corona Advisory: पंजाब में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की एडवाइजरी



Chandigarh News: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में 11 वकील बने जज, 2022 में नियुक्त किए गए 138 न्यायाधीश