Punjab News: सितंबर में पंजाब का सीएम बनने के बाद चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अलग ही फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. चरनजीत सिंह चन्नी कटोच हॉकी स्टेडियम में गोलकीपर के तौर पर मैदान में उतरे गए. पंजाब सरकार के खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह (Pargat Singh) ने भी इस मैच में हिस्सा लिया. चरणजीत सिंह चन्नी ने गोलकीपर बनकर परगट सिंह की गेंदों को बखूबी रोका.


इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने मोहाली में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने हॉकी के खेल में हाथ आजमाया था. वहां भी वह गोलकीपर के तौर पर मैदान में उतरे थे. सामने आई जानकारी के स्टेडियम में खेले जा रहे एक मैच के दौरान एक आयोजक ने मुख्यमंत्री से खेलने का आग्रह किया.



चन्नी ने जवाब देने में देर नहीं की और एक गोलकीपर की भूमिका निभाई, जबकि उनके कैबिनेट सहयोगी और पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी परगट सिंह ने गोल दागने के प्रयास किये. परगट सिंह ने गोलपोस्ट की ओर पांच बार गेंद भेजी, जबकि चन्नी ने गेंदों का तीन बार सफलतापूर्वक बचाव किया.


चरणजीत चन्नी को याद आए कॉलेज के दिन


उन्होंने उन खिलाड़ियों द्वारा किए गए कुछ हिट का भी बचाव किया जो हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की राष्ट्रीय हॉकी टीम का हिस्सा थे. चन्नी में मैच को अपने लिए बेहद ही खास बताया और उन्होंने कहा कि यहां खेलकर उन्हें अपने कॉलेज के दिन आ गए. 


बता दें कि सीएम बनने के बाद से ही चरणजीत सिंह चन्नी युवाओं को लुभाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. चन्नी पिछले एक महीने से लगातार कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स से मुलाकात कर रहे हैं.


Punjab News: राज्य में Dengue के मामले 16,000 के पार, पुराने सारे रिकॉर्ड टूटे