CM Charanjit Singh Channi Feed Cows: पंजाब (Punjab) में कल यानी 20 फरवरी को वोटिंग है, इसलिए बीती शाम से राज्य में चुनाव प्रचार थम गया. इस बीच नेताओं की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अपनी एक विधानसभा भदौर (Bhadaur) में, जहां से वो चुनावी मैदान में हैं, गायों को चारा खिलाते देखे गये. बताते चलें कि सीएम चन्नी, भदौर और चमकौर साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस ने कल जारी किया था अपना घोषणा-पत्र
मतदान के लिए दो दिन पूर्व कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें प्रति वर्ष आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, एक लाख सरकारी नौकरी और महिलाओं को 1,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है. पार्टी ने शराब और बालू खनन की बिक्री के लिए निगम बनाकर माफिया राज को खत्म करने का भी वादा किया है. इस मौके पर प्रदेश पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां मीडिया से कहा कि पार्टी किसानों से तिलहन, दलहन और मक्का खरीदेगी.
सिद्धू ने कही ये बात
सिद्धू ने कहा कि पार्टी का 13 सूत्रीय एजेंडा राहुल गांधी के दृष्टिकोण को दर्शाता है. समुद्र शांत होने पर कोई भी पायलट हो सकता है, लेकिन जब तूफान आता है, तो हमें विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलने में सक्षम होना चाहिए. यही इस घोषणा पत्र का उद्देश्य है. युवा, कौशल और उद्यमिता कार्यक्रम राज्य का चेहरा बदल सकते हैं. यह इस बदलाव का हिस्सा बनने और भविष्य बनाने का समय है, जिसमें हम चाहते हैं कि अगली पीढ़ी जी सके.