Punjab Assembly Election 2022: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं पंजाब में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहरों के दौरान उनका स्वास्थ्य मॉडल पूरी तरह विफल हो गया था.


दिल्ली से इलाज कराने लोग पंजाब आए-चन्नी
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, चन्नी ने दावा किया कि महामारी की दो लहरों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी से हजारों लोग इलाज कराने के लिए पंजाब आए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. चन्नी ने कहा, अब केजरीवाल पंजाब में दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को दोहराने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन पंजाब के लोग ऐसे हथकंडों को भली भांति जानते हैं.


चुनाव के लिए तैयारी शुरू
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने में कुछ भी महीनें बाकी हैं. राजनीतिक दल इसके लिए पूरी तैयारी में जुट गए हैं. लगातार चुनावी रैलियां हो रही हैं. टिकट बांटने को लेकर भी खींचतान चल रही है. राज्य में कांग्रेस, बीजेपी, शिरोमणी अकाली दल और आम आदमी पार्टी में मुख्य मुकाबला है.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: अगर आपके पास है 15 साल से पुरानी पेट्रोल कार, तो बदल दीजिए वरना सरकार करेगी ये बड़ी कार्रवाई


मेरठ में बोले पीएम मोदी- पहले माफिया अपना खेल खेलते थे, पहले की सरकारों की वजह से पलायन हुआ