Bhupinder Singh Honey arrested: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ( Punjab CM Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey ) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रेत खनन मामले में पूछताछ के बाद गुरुवार शाम जालंधर से गिरफ्तार कर लिया. ईडी आज दोपहर 12 बजे भूपिंदर सिंह हनी को जालंधर कोर्ट में पेश करेगी. इस गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रतिक्रिया दी है.


बीजेपी प्रवक्ता अनिल सरीन ने कहा कि कानून और ईडी अपना काम करती है. उन्होंने दावा किया कि जब छापेमारी हुई थी तब 10 करोड़ कैश और 56 करोड़ की संपत्तियां बरामद हुई थी.


'अवैध खनन में शामिल हैं सीएम'
बीजेपी नेता ने कहा कि हम पहले भी कह रहे थे अवैध रेत खनन में सीएम शामिल है. कांग्रेस के आरोपों पर अनिल सरीन ने कहा कि वो राजनीतिक बदले की बात तब कहते जब छापेमारी में कुछ नहीं मिलता. उन्हें पंजाब की जनता को इसका जवाब देना चाहिए. 


अनिल सरीन ने कहा कि सीएम चन्नी पंजाब की जनता को बताएं उनके रिश्तेदार के पास जो केस और सामान मिला है वो कहां से आया. कांग्रेस, चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस बनाएगी या नहीं, के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि यह उनका का अपना मामला है वह किसे सीएम फेस बनाएंगे.


सीएम चन्नी ने कुछ कहा?
पंजाब मे चुनाव 20 फरवरी को होने है ऐसे में सीएम के रिशतेदार की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कि सियासत मे हलचल मच गई है. पंजाब के सीएम ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


मिली जानकारी के अनुसार ने  भूपिंदर सिंह को ईडी ने 23 जनवरी को जालंधर दफ्तर तलब किया था लेकिन खराब तबीयत की जानकारी देकर वो नहीं गए. इसके बाद 3 फरवरी को उन्हें फिर तलब किया गया और पूछताथ के बाद ईडी ने गिरफ्तारी की.


क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के यहां अवैध बालू खनन के सिलसिले में छापेमारी की थी.  मोहाली स्थित होमलैंड सोसायटी के जिस घर पर छापेमारी की गई वह सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी का था.


बता दें ईडी ने साल 2018 में कुदरत दीप सिंह के खिलाफ बालू खनन का मामला दर्ज किया था जिसमें भूपिंदर सिंह हनी के नाम का जिक्र था. ईडी की कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है.


Punjab Election: कांग्रेस की तरफ से CM चेहरे के एलान से पहले बोले नवजोत सिद्धू, ऊपर बैठे लोग चाहते हैं कमजोर मुख्यमंत्री, जो उनके इशारे पर नाचे


Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने लिया यू-टर्न, सीएम उम्मीदवार के लिए चरणजीत चन्नी का समर्थन किया