Punjab News: क्रिसमस और न्यू ईयर पर पंजाब में कोई पाबंदी नहीं, मुख्यमंत्री चन्नी ने लोगों से की ये अपील
CM Charanjit Singh Channi: शुक्रवार को पंजाब के सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. वहीं उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की.
Punjab Corona Update: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने भी चिंता व्यक्त की है. राज्य में ओमिक्रोन की एंट्री के बाद पंजाब सरकार अलर्ट नजर आ रही है. पंजाब की सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों से कोरोना के दौरान गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है. अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई.
लोगों से किया आग्रह
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोगों से विशेष आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोई भी कोविड की पाबंदी नहीं है. लेकिन मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
पंजाब के सीएम शुक्रवार को कई मुद्दों पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों के कर्ज माफी का भी ऐलान किया. वहीं चरणजीत सिंह चन्नी ने मजीठिया केस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. इसी दौरान सीएम ने कोरोना को लेकर भी अपनी चिंता जताई है.
https://twitter.com/ANI/status/1474255973636210689
वैक्सीनेशन पर जोर
बता दें कि पंजाब में नए कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 84 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 341 हो गई है. वहीं पंजाब सरकार ने राज्य में वैक्सीनेशन पर भी काफी जोर दिया है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर कोई वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लिया है तो उसकी सैलरी रोकी जा सकती है. कर्मचारियों को आईएचआरएमएल के पोर्टल पर वैक्सीनेशन नंबर की जानकारी साझा करनी होगी.
ये भी पढ़ें-