Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) 11 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) की हिरासत में रहेंगे. एजेंसी ने उन्हें अवैध रेत खनन मामले में गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के अनुसार भूपिंदर सिंह हनी को तीन और दिन की रिमांड पर फिर ED हिरासत में भेजा गया.


इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मंगलवार जालंधर की ज्यूडिशियल कोर्ट जिला सेशन जज रुपिंदरजीत चिहल की कोर्ट में पेश किया.  ईडी के वकील लोकेश नारंग और भूपिंदर सिंह हनी के वकील हरनीत सिंह ओबरॉय की केस की दलीलों को लेकर बहस हुई. ईडी के वकील ने भूपिंदर सिंह हनी के 10 दिनों का रिमांड मांगा था ज्यूडिशियल कोर्ट जिला सेशन जज ने 3 दिन की रिमांड दी है.


18 जनवरी को पड़ा था छापा
बीते शुक्रवार को हनी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया.


भूपिंदर सिंह हनी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी की बहन के बेटे हैं. एजेंसी ने 18 जनवरी को उनके परिसरों पर छापा मारा था और करीब आठ करोड़ रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. उससे पहले इस छापेमारी के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.


ED ने किया है यह बरामदगी का दावा
इस मामले में एक ओर जहां भाजपा का कहना है कि कानून अपना काम कर रही है तो वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'चोर दरवाजे' से मदद करने के लिए यह कदम उठाया गया है.


ED ने छापेमारी के दौरान  लुधियाना में भूपिंदर सिंह हनी के आवासीय परिसर से 4.09 करोड़ रुपये, संदीप कुमार के लुधियाना स्थित आवास से 1.99 करोड़ रुपये, और होमलैंड हाउस से  नकदी बरामद की गई है.  ED के अनुसार भूपिंदर सिंह हनी ने स्वीकार किया है कि मोहाली स्थित परिसर से 3.89 करोड़ रुपये उन्हें के थे जो खनन से कमाए थे.


Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी को सुनाम में लगा बड़ा झटका, दमन बाजवा ने बीजेपी ज्वाइन की


JNU News: जेएनयू वीसी की नियुक्ति पर वरुण गांधी की सख्त टिप्पणी, ग्रामर की गलतियां बताते हुए बोले- भविष्य को होगा नुकसान