Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रूपनगर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि वे जल्द से जल्द नशीली दवाओं सहित सभी मुद्दों का समाधान करेंगे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वे गरीब हो सकते हैं लेकिन कमजोर नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि वे पंजाब के हर जरूरी मुद्दों समाधान करेंगे. चाहे बेअदबी का मामला हो या फिर नशीली दवाओं का मामला हो. दरअसल, मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए नवजोत सिंह सिद्धू को जवाब दिया है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा था?


बता दें कि सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी बेअदबी और नशीली दवाओं के मुद्दे पर लोगों का सामना नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2017 में इन मुद्दों पर कार्रवाई का वादा करके सत्ता में आयी थी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में इस बात पर जोर दिया कि चन्नी से उनका कोई मतभेद नहीं है.






सिद्धू ने कहा था, ‘‘मैं उनसे बात कर रहा हूं. मैं उनसे राज्य के लिए, राज्य की भलाई के लिए किये जाने वाले कार्य के लिए बात करता हूं. चरणजीत चन्नी से मेरा कोई मतभेद नहीं है. मैं पंजाब के लिए खड़ा हूं, जो मेरी आत्मा है, केवल इतना ही.’’


इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘‘मैं किसी से नाराज नहीं हूं, मैं सिर्फ मुद्दे उठाता हूं, मैं पंजाब के लोगों की आवाज उठाता हूं.’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि बिजली आपूर्ति और रोजगार पर लंबे वादों के बारे में उनकी हालिया टिप्पणी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर लक्षित थी, न कि चन्नी पर.


ये भी पढ़ें :-


Punjab News: इस्तीफे की खबरों के बीच पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने सिद्धू पर लगाया ये बड़ा आरोप


Petrol-Diesel Price: पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर कम होगा वैट, जानें कब मिलेगी बड़ी राहत