Punjab News: पंजाब में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव (Election) होने जा रहे हैं. हाल ही में सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) चुनाव से पहले काफी एक्टिव मोड में नज़र आ रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने एलान किया है कि मंगलवार को पंजाब के लोगों की एक बड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा.


चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के पास अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है. चुनाव में जाने से पहले चरणजीत सिंह चन्नी राज्य की बड़ी समस्याओं को हल कर दोबारा सीएम की कुर्सी पर दावा ठोंकने की कोशिश करेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''पंजाबियों की बड़ी समस्या का समाधान 9 नवंबर को किया जाएगा.''



चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से आज पंजाब कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की मीटिंग दोपहर तीन बजे होगी. इसके बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग में हुए बड़े फैसले की जानकारी देंगे.


नवजोत सिंह सिद्धू पर भी रहेंगी नज़रें


पंजाब कैबिनेट की मीटिंग के बीच सभी की नज़रें राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी रहेंगी. पंजाब सरकार ने पिछले हफ्ते बिजली की दरों में कमी और पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का एलान किया था. सिद्धू ने अपनी पार्टी की सरकार के दोनों ही फैसलों की आलोचना की थी.


इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह करवाने की कोशिशें भी की गई हैं. हालांकि अब तक इन कोशिशों का कोई खास असर नहीं देखने को मिला.


Farmers Protest: दिल्ली जाने को लेकर बंटे हरियाणा-पंजाब के नेता, आज Singhu Border पर होगा अहम फैसला