Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है. यूक्रेन (Ukraine) में पंजाब के हजारों छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने विदेश मंत्रालय से वहां फंसे पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है.


पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेटर भी लिखा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने लेटर में लिखा, ''पंजाब की सरकार वहां मौजूद भारतीय मूल के छात्रों और अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. हम उनकी वापसी के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.''


भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक हवाई मार्गों को सक्रिय करने सहित अन्य आकस्मिक योजनाओं पर काम कर रहा है. यूक्रेन में तेजी से बदलती हुई परिस्थितियों को देखते हुए कुछ आकस्मिक योजनाओं को लागू करने के लिए विदेश मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित की. आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है.


चन्नी ने पीएम मोदी से भी मांगी मदद


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इससे पहले यूक्रेन में फंसे पंजाबियों सहित अन्य भारतीयों को बचाने और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. चन्नी ने ट्वीट किया, ''रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर काफी चिंतित हूं. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भारतीयों और विशेष रूप से पंजाबियों के बचाव और सुरक्षित वापसी के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूं, जो युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे हुए हैं.''


रूस यूक्रेन में एक सैन्य अभियान चला रहा है. इसके मद्देनजर भारतीय दूतावास ने भारतीयों से कहा है कि वे शांत रहें और जहां भी हों सुरक्षित रहें. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि करीब 18 हजार भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं.


Navjot Singh Sidhu के रोड रेज मामले पर अब दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने वकील से मांगा जवाब