(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: चुनाव नतीजों से ठीक पहले सीएम चन्नी का वीडियो Viral, बकरी का दूध निकालते नजर आए मुख्यमंत्री
पंजाब विधासभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले सीएम चन्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे एक बकरी का दूध निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
Punjab: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. बस अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है जब ईवीएम में कैद वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के साथ ये पता चल जाएगा कि प्रदेश की सत्ता पर इस बार कौन सी पार्टी आसीन होगी. बहरहाल नतीजों को लेकर जहां कुछ नेता टेंशन में हैं तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह (Charanjit Singh Channi ) कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.दरअसल नतीजों से ठीक पहले सीएम चन्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो (Video) को सीएम चन्नी ने शुद शेयर किया है. वीडियो में मुख्यमंत्री एक बकरी का दूध निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
सीएम चन्नी ने भदौर में बकरी का दूध निकाला
बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नतीजों से पहले पंजाब के भदौर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने गांववालों से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने एक बकरी का दूध भी निकाला. बकरी का दूध निकलाने का वीडियो खुद सीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. चन्नी वीडियो में बकरी के दूध को बोतल में भरते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, “ मैं पूरा एक्सपर्ट हूं.” बता दें कि सीएम चन्नी ने विधासभा चुनाव में चमकौर साहिब के साथ भदौर से भी चुनाव लड़ा है.
सोशल मीडिया पर सीएम की वीडियो हो रही वायरल
वहीं सीएम की बकरी का दूध निकालने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने उन्हें एक्सपर्ट लिखा है तो किसी ने लिखा कि 10 मार्च के बाद इन्हें यही करना है.
पंजाब में इस बार कांग्रेस को झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान
वैसे बता दें कि तमाम ओपिनियन पोल्स और अब एग्जिट पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं उससे यही लग रहा है कि इस बार राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. वहीं कांग्रेस को पंजाब में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. एबीपी, सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 22 से 28 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं अकाली दल को 20 से 26 और बीजेपी गठबंधन को 7 से 11 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं, सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें