Punjab News: पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान कल देंगे सांसद के पद से इस्तीफा
पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से इस्तीफा दे देंगे.
Punjab News: पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) , सोमवार को राज्य के संगरूर (Sangrur Loksabha) लोकसभा क्षेत्र से इस्तीफा दे देंगे. वह 16 मार्च यानी बुधवार को पंजाब के सीएम पद (Punjab Chiefminister) की शपथ लेंगे.
इससे पहले भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा,जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकार बनाने की दावेदारी पेश की और राज्यपाल साहब ने उसे मंजूर कर लिया.’’
17 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र
48 वर्षीय भगवंत मान को मोहाली में शुक्रवार को हुई पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया.मान ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर नवाशहर जिले में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा.
बता दें पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत तमाम विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी. सत्र के दौरान सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर का ऐलान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: