Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच 2 शादियों को लेकर शुरू हुआ ट्विटर वार लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इसमें सिद्धू की पत्नी भी कूद पड़ी हैं. डॉ. नवजोत कौर ने शुक्रवार को सीएम मान पर तंज कसते हुए लगातार तीन ट्वीट किए जिसने पंजाब की राजनीति में भूचाल ला दिया. 


'केजरीवाल कई बार कर चुके हैं सिद्धू से संपर्क'


नवजोत कौर ने ट्वीट में लिखा, 'आज मैं आपके खजाने में छिपे हुए एक रहस्य पर से पर्दा उठाती हूं. आपको पता होना चाहिए कि जिस सम्माननीय कुर्सी पर आप बैठे हैं, वह आपके बड़े भाई नवजोत सिद्धू ने आपको उपहार में दी है. आपके अपने सबसे वरिष्ठ नेता ने चाहा था कि नवजोत पंजाब का नेतृत्व करें. केजरीवाल ने हमारे राज्य के लिए उनके (नवजोत सिंह) जुनून के बारे में जानते हुए विभिन्न चैनलों के माध्यम से पंजाब का नेतृत्व करने के लिए उनसे संपर्क किया. सिर्फ इसलिए कि वह अपनी पार्टी के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहते थे और सोचते थे कि जब पंजाब के उत्थान की रणनीति की बात आती है तो 2 मजबूत दिमाग वाले लोग आपस में भिड़ सकते हैं, उन्होंने आपको मौका दिया.'



सिर्फ इसलिए सिद्धू ने सबकुछ कुर्बान कर दिया


नवजोत कौर सिद्धू ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि उनकी (नवजोत सिंह) एकमात्र चिंता पंजाब का कल्याण है और उन्होंने इसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया है. आप सत्य के मार्ग पर चलते हैं और वह आपका समर्थन करेगा, लेकिन जिस क्षण आप विचलित होंगे वह आपको दाएं और बाएं निशाना बनाएगा. स्वर्णिम पंजाब राज्य उनका सपना है और वह इसे 24 घंटे जीते हैं.'


‘सिद्धू के पिता की शादी को लेकर दी सफाई’


आपको बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू ने कल भी एक ट्वीट के माध्यम से सीएम मान को बताया था कि सीएम भगवंत मान जी मुझे नहीं लगता कि नवजोत ने आपके निजी जीवन के बारे में गंभीरता से टिप्पणी की है क्योंकि हमें इसके बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन आपके पास कुछ तथ्य गलत हैं. नवजोत सिद्धू के पिता, (एडवोकेट जनरल पंजाब) श्री भगवंत सिंह सिद्धू ने केवल एक ही शादी की थी. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: क्या टूट जाएगा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन? दोनों दलों की तकरार के बीच बिप्लव देब से मिले 4 निर्दलीय विधायक