Mohali Honeytrap Case: जैसे-जैसे सोशल मीडिया पॉपुलर हो रहा है, इसके कई खतरे भी सामने आ रहे हैं. हनीट्रैप (Honeytrap) का मामला भी इनमें से एक है. पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में हनी ट्रैप के एक मामले ने सभी को चौंका कर रख दिया. कॉलेज जाने वाले एक 20 वर्षीय छात्र हितेश भूमला (Hitesh Bhumla) को एक लड़की ने सोशल मीडिया के माध्यम से हनीट्रैप में फंसाया.  दो प्यार भरी बातें करने के बाद लड़की ने हितेश को मिलने के बहाने बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया.


परिजनों से मांगी 50 लाख की फिरौती


इसके बाद इस गैंग ने हितेश के घरवालों से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. परिवारजन इस फिरौती को देने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंने डरते हुए इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी. परिजनों की शिकायत पर मोहाली पुलिस ने  सर्च ऑपरेशन चलाया और 3 दिन के बाद हितेश को रंजीत नगर स्थित एक फ्लैट से बरामद करने में सफलता पाई. पुलिस ने इस मामले में एक लड़की व दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.


राखी को मोहरा बनाकर रची साजिश


आरोपियों की पहचान सोनीपत के अजय कादियान, राखी और सिरसा के अजय के रूप में हुई है. डीआईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हितेश घड़ुआं स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. उन्होंने बताया कि गैंग ने राखी को मोहरा बनाकर सोशल मीडिया पर रैंडमली प्रोफाइल चेक कर हितेश को निशाना बनाया.


पैसे देने को राजी हो गए थे हितेश के  पिता
अगुवाकर्ताओं ने हितेश के परिजनों से फिरौती की रकम के तौर पर 50 लाख रुपए की मांग की. हितेश के पिता किडनैपर्स को 7-8 लाख रुपए देने को राजी भी हो गए लेकिन किडनैपरों ने इस रकम को लेने से मना कर दिया. इसके बाद हितेश के घर वालों ने पुलिस से संपर्क किया. हितेश के पिता का कहना है कि वह सदैव पंजाब पुलिस के आभारी रहेंगे.


अलग-अलग नंबरों से फोन करते थे किडनैपर
किडनैपर्स हितेश के घर वालों को अलग-अलग जगहों और अलग-अलग नंबरों से फोन करते थे. कभी उनकी लोकेशन हरिद्वार तो कभी सोनीपत तो कभी यूपी आती थी. पुलिस की टीम ने हर जगह हितेश की तलाश शुरू की और आखिरकार किडनैपरों को खरड़ से पकड़ा.


यह भी पढ़ें:


Punjab News: फरीदकोट में नशेड़ी ने पहले पत्नी को मारा फिर कर ली आत्महत्या, परिजनों ने जताया ये शक


Punjab News: सीएम मान ने चिटफंड कंपनी की उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश, जानिए- पूरा मामला