Bhagwant Mann Marriage: भगवंत मान की शादी से पहले अरविंद केजरीवाल ने इस अंदाज में दी बधाई, जानें- क्या कहा?
Bhagwant Mann Marriage: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल ने भगवंत मान को शादी की बधाई देते हुए कहा है कि आज बेहद खुशी का दिन है मेरे छोटे भाई आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
![Bhagwant Mann Marriage: भगवंत मान की शादी से पहले अरविंद केजरीवाल ने इस अंदाज में दी बधाई, जानें- क्या कहा? Punjab, Congratulating Bhagwant Mann on his marriage, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that today is a very happy day Bhagwant Mann Marriage: भगवंत मान की शादी से पहले अरविंद केजरीवाल ने इस अंदाज में दी बधाई, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/30f496c72e0a424598056dfdb1511074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhagwant Mann Marriage: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को बधाई देते हुए कहा है कि "आज बेहद खुशी का दिन है मेरे छोटे भाई आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भागवंत मान को बहुत-बहुत बधाई, दुनिया की सारी खुशी मान को मिले." दरअसल जानकारी के अनुसार ये शादी आज चंडीगढ़ में होगी. CM भगवंत मान की शादी डॉक्टर गुरप्रीत कौर से हो रही है. यह शादी समारोह सीएम मान के आवास पर ही एक संक्षिप्त कार्यक्रम में होगी. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल, सपरिवार मौजूद रहेंगे.
6 साल पहले हुआ था भगवंत मान का तलाक
बता दें 6 साल पहले भगवंत मान का तलाक हो गया था. उनकी पहली पत्नी इंद्रजीत कौर और बच्चे अमेरिका में रहते हैं. साल 2016 में दोनों के बीच तलाक होने के बाद इंद्रजीत, बच्चों के साथ अमेरिका चली गईं. इससे पहले मार्च में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दोनों बच्चे, भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे.
मां और बहन ने चुनी लड़की
जानकारी के मुताबिक भगवंत मान की मां हरपाल ख्वाहिश थी की मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना घर फिर से बसाएं. सीएम भगवंत मान के लिए मां और बहन मनप्रीत कौर ने खुद लड़की चुनी है. पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से पहले भगवंत मान, राज्य की ही संगरूर लोकसभा सीट से सांसद थे. वह साल 2014 और साल 2019 में लगातार दो बार सांसद बने.
यह भी पढ़ें:
Punjab Free Electricity: भगवंत मान सरकार ने फ्री बिजली पर लगाई मुहर, हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)