Punjab Assembly Bypolls 2024: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी गिदड़बाहा विधान सभा क्षेत्र से उपचुनाव में अपनी किसमत आजमा रही हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की बेटी एकम वडिंग भी चुनाव प्रचार करती नजर आई हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में जोर देते हुए कहा कि आज देश की राजनीति में महिलाओं को आने की बहुत ही जरुरत है.


एकम ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ''मुझे मेरी मां के लिए वोट मांगना अच्छा लगता है. मेरी मां शुरू से ही लोगों की सेवा करती रहीं हैं. पंजाब और देश की राजनीति में औरतों को आगे आने की जरूरत है. अगर मेरी मां इस सीट से उपचुनाव में जीत हासिल करती हैं तो बाकी महिलाएं भी उनसे प्रेरित होंगी और सियासत में आएंगी. हमारे देश की राजनीति में महिलाओं की जरूरत है.


बादल परिवार का गढ़ है गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र!


गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र बादल परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. पहली बार यहां से कोई महिला चुनाव लड़ रही है. ऐसे में ये चुनाव काफी दिलचस्प बनता जा रहा है. अमृता वडिंग का मुकाबला आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और बीजेपी के मनप्रीत सिंह बादल के साथ है. अकाली दल ने इस बार उपचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. ऐसे मे मुकाबला और भी टफ माना जा रहा है क्योंकि बादल परिवार का वोट बैंक यहां पर अधिक है. 


अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के सांसद बनने से खाली हुई सीट


ये सीट कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के सांसद बनने के बाद खाली हो गई है. इसके बाद अब कांग्रेस ने परिवार में ही राजा वडिंग की पतनी अमृता वडिंग को टिकट दिया है. ऐसे मे अमृता वडिंग अपने पति की खाली हुई कुर्सी को बचा पाती हैं या नहीं, ये भी बड़ा सवाल है.


चुनाव प्रचार में सियासी नेता अपने बच्चों को फील्ड में लेकर आ रहे हैं, ये भी एक नया अध्याय है. सियासत के गुर सिखाने के लिए इससे बड़ी क्लास शायद ही कोई और हो. पंजाब में 4 निर्वाचन क्षेत्रों से विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद सीटें खाली हो गईं हैं. 13 नवंबर को जिन 4 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला सीट शामिल है.


ये भी पढ़ें:


'हमारे विरोधियों के लिए यह सबक है कि कभी...', SGPC चुनाव जीतने पर बोले हरजिंदर सिंह धामी