Punjab Congress Campaign Committee: कांग्रेस ने पंजाब में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कैंपेन कमेटी का ऐलान किया है. राणा कुंवर पाल सिंह को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. सुखविंदर सिंह डैनी और हरदयाल सिंह कंबोज को को-चेयरमैन, पवन कुमार को सीनियर सीनियर वाइस चेयरमैन और जसबीर सिंह डिंपा को कनवेनर बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब कांग्रेस कमेटी की प्रचार समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.


लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में कैंपेन कमेटी में कांग्रेस के कई नेताओं को जगह दी गई है. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मौजूदा विधायक और पूर्व विधायकों को भी जगह मिली है.


कांग्रेस ने पंजाब में कैंपेन कमेटी का किया ऐलान


पंजाब में 35 सदस्यीय कैंपेन कमेटी में तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को भी जगह दी गई है. इसके अलावा कैंपेन कमेटी में कुलजीत सिंह नागरा, संगत सिंह गिलजियान, राणा गुरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह सरकारिया, ओम प्रकाश सोनी, अरुण चौधरी, गुरमीत सिंह पाहरा, मदन लाल जलालपुर, परमिंदर सिंह पिंकी, सुखविंदर सिंह कोटली, मोहम्मद सादिक, गुरकीरत सिंह कोटली, रमनजीत सिंह सिक्की, कुशलदीप सिंह ढिल्लों का नाम शामिल है.






इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस कैंपेन कमेटी में रजिया सुल्ताना, राजकुमार वेरका, बलवीर सिंह सिद्धू, सुरिंदर कुमार डावर, सुदेश कुमार, हरचरण सिंह बराड़, हामिद मसीह, मोहिंदर रिणवा, जगदर्शन कौर, गुरिंदर सिंह ढिल्लों, संदीप सिंह संधू, इंदरबीर सिंह बुलारिया शामिल हैं. इसके अलवा इस कमेटी में पंजाब कांग्रेस के सभी पूर्व अध्यक्ष को जगह दी गई है. 


पंजाब में लोकसभा की कुल 13 पर आखिरी फेज में वोटिंग होगी. यहां सभी सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पंजाब में बेहतर प्रदर्शन रहा था. पिछले चुनाव में कांग्रेस को यहां 8 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी को 2-2 सीटों पर सफलता हासिल हुई थी. जबकि वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में 1 सीट गई थी.


ये भी पढ़ें:


'हार रही है बीजेपी...', CM अरविंद केजरीवाल का दावा, ऊंगलियों पर गिनाए राज्यों के नाम