पंजाब में कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का एलान, पटियाला से परणीत कौर के खिलाफ धर्मवीर गांधी, चन्नी को भी मिला टिकट
Punjab Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने आज पंजाब से 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें अमृतसर से वर्तमान सांसद गुरजीत सिंह औजला, जालंधर से पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, का नाम शामिल हैं.
Punjab Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पंजाब की 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है. लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की हॉट सीट जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि सुखपाल सिंह खैरा को इस बार संगरूर से टिकट दिया गया है.
इसके अलावा पार्टी ने अमृतसर से मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औजला पर एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें फिर से टिकट दिया गया है. फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, पटियाला से डाॅ. बठिंडा से धर्मवीर गांधी जबकि जीत महेंद्र सिंह सिद्धू को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
The Central Election Committee of the party has selected the following candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha from the seats mentioned below:- pic.twitter.com/utsGdQIfbu
— INC Sandesh (@INCSandesh) April 14, 2024
मनीष तिवारी चंडीगढ़ से मैदान में
इसके अलावा दिल्ली की तीन सीटों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम कन्हैया कुमार का है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. चांदनी चौक से जे.पी. उदित राज को अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने शनिवार (13 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से मैदान में उतारा.
परणीत कौर के सामने कांग्रेस उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने पटियाला सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला की मौजूदा सांसद परणीत कौर को चुनावी मैदान में उतारा है. परणीत कौर को कुछ समय पहले कांग्रेस ने निष्कासित किया था, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी. अब कांग्रेस ने उनके सामने धर्मवीर गांधी को टिकट दिया है. इसके अलावा, वहीं, जालंधर से एक ओर बीजेपी ने सुशील कुमार रिंकू को प्रत्याशी बनाया है तो उनके सामने कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को उतारा है.