पंजाब में कांग्रेस ने दो और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर और फरीकोट सीट से अमरजीत कौर साहोके को टिकट दिया है. कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. यामिनी गोमर साल 2016 में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब की छह सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा की थी.
इससे पहले कांग्रेस ने जालंधर सीट से चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, बटिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिधू, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा और पटियाला से धरमवीर गांधी के नाम का ऐलान किया था.
दिल्ली में जहां एक तरफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है वहीं पंजाब में दोनों दल समहति से अलग-अलग मैदान में उतरे हैं. पंजाब कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दूसरी लिस्ट जारी की है. उम्मीदवारों को बधाई. हमें यकीन है कि आप बड़े अंतर से जीतकर सच्चाई की आवाज बुलंद करेंगे."
पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पंजाब में आठ सीटों पर जीत हासिल हुई थी. अमृतसर सीट से गुरजीत सिंह औजला, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी, फरीकोट से मोहम्मद सादिक, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, जालंधर से संतोष सिंह चौधरी, खडूर साहिब से जसबीर सिंह गिल, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू और पटियाला से प्रणीत कौर ने चुनाव जीता था.
प्रणीत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा बठिंडा से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, फिरोजपुर से अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, गुरदासपुर से बीजेपी के सनी देओल, होशियापुर से बीजेपी के सोम प्रकाश और संगरूर सीट से भगवंत मान ने जीत हासिल की थी.