पंजाब: कांग्रेस ने 4 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजा वडिंग को टिकट
Punjab Congress Candidates List: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वडिंग) लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनका मुकाबला कांग्रेस से बीजेपी में गए रवणीत सिंह बिट्टू से होगा.
Punjab Congress Candidates List: कांग्रेस ने सोमवार (29 अप्रैल) को पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. पार्टी ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर से और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वडिंग) को लुधियाना से टिकट दिया है. कांग्रेस ने खडूर साहिब से कुलबीर सिंह जीरा और आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला को उम्मीदवार बनाया है.
कहां किससे मुकाबला?
तीन बार के विधायक वडिंग का मुकाबला तीन बार के सांसद और बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू, AAP के अशोक पाराशर पप्पी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के रणजीत सिंह ढिल्लों से होगा.बीजेपी के बिट्टू दो बार लुधियाना संसदीय क्षेत्र से सांसद कर चुके हैं. वह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
डेरा बाबा नानक सीट से विधायक रंधावा का मुकाबला बीजेपी के दिनेश बब्बू, शिरोमणि अकाली दल के दलजीत सिंह चीमा और AAP के अमन शेर सिंह शेरी कलसी से होगा.
इससे पहले कांग्रेस ने 14 अप्रैल को छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर, सुखपाल सिंह खैरा को संगरूर,गुरजीत सिंह औजला को अमृतसर, अमर सिंह को फतेहगढ़ साहिब से टिकट दिया गया था..
वहीं पटियाला से डॉ धर्मवीर गांधी, भटिंडा से जीत महेंद्र सिंह सिद्धू को उम्मीदवार घोषित किया गया था. इसके बाद 22 अप्रैल को कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर और फरीदकोट सीट से अमरजीत कौर साहोके को टिकट दिया था.
एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान बाकी
पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. कांग्रेस 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. फिरोजपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. राज्य में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. उसका मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और अकाली दल से है. पंजाब की सभी 13 सीटों पर एक जून को वोटिंग होगी.
लोकसभा चुनाव में अमृतपाल सिंह को इस पार्टी का मिला समर्थन, खडूर साहिब ने नहीं उतारेगी उम्मीदवार