Navjot Singh Sidhu News: कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की रिहाई पर विचार करने की अपील की है. पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (Amarinder Singh Raja) ने शनिवार को सिद्धू की रिहाई की मांग करते हुए ट्वीट किया कि न्याय को पार्टी लाइन के ऊपर रखा जाना चाहिए.


सिद्धू 34 साल पुराने रोडरेज मामले के एक मामले में 1 साल की सजा काट रहे हैं. वे पिछले लगभग 10 महीने से पटियाला सेंटर जेल में बंद हैं. अभी हाल ही में जब पंजाब सरकार ने अच्छे आचरण के आधार पर कुछ लोगों को रिहा करने का ऐलान किया तो पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई थी. इस बीच जब 5 पांच लोगों को जेल से रिहा करने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई तो उन में सिद्धू का नाम नहीं था. इससे कांग्रेसियों को भारी निराशा हाथ लगी है. इसी के बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर सिद्धू की जल्द रिहाई की मांग की है.


26 जनवरी को रिहा होने की थी उम्मीद

उम्मीद की जा रही थी कि उनके अच्छे आचरण को देखते हुए सरकार जल्द ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को रिहा कर सकती है, लेकिन बताया जाता है कि शुक्र को हुई कैबिनेट की बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर चर्चा तक नहीं हुई और ही कांग्रेस नेता सिद्धू की फाइल ही कैबिनेट बैठक में पेश की गई. 


बेटे ने जल्द रिहाई की जताई उम्मीद 

अच्छे आचरण के आधार पर दूसरे लोगों के साथ ही अपने पिता के रिहा नहीं किए जाने के बावजूद सिद्धू के बेटे एडवोकेट करण सिद्धू पिता की रिहाई को लेकर आश्वस्त दिखे. सरकार के फैसले के बाद करण ने कहा कि उनके पिता को देश के कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है. इसके साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पिता जल्द अपनी 1 साल की सजा काटकर जेल से वापिस आएंगे. करण ने कहा कि पहले 26 जनवरी को पिता की रिहाई की चर्चा तेज थी. इस खबर के आधार पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने स्वागत की तैयारियां भी कर ली थी, लेकिन सरकार या कानूनी अड़चनों की वजह से उनकी रिहाई नहीं हो सकी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सच्चाई तो ये है कि उनके पिता की 80 प्रतिशत सजा फरवरी के आखिर में पूरी हो जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने वक्त से पहले रिहाई की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि पिता के अच्छे व्यवहार को देखते हुए जेल सुपरिटेंडेंट 28 दिन पहले जेल से रिहा करने की अपनी सिफारिशें कर सकते है.


ये भी पढ़ेंः कांग्रेस से निष्कासन के बाद परनीत कौर का बयान, बोलीं- 'पार्टी को पूरा अधिकार है वो चाहे जो करें'