Punjab Politics: राजा वडिंग ने भगवंत मान पर साधा निशाना, बोले- 'अपने विधायकों को व्यवहार सिखाएं...'
रूपनगर विधायक दिनेश चड्ढा के खिलाफ डीसी ऑफिस और तहसीलों में लगे कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कर्मचारियों की हड़ताल से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.
![Punjab Politics: राजा वडिंग ने भगवंत मान पर साधा निशाना, बोले- 'अपने विधायकों को व्यवहार सिखाएं...' Punjab Congress Chief Amarinder Singh Raja Warring ask CM Bhagwant Mann to get your MLAs to behave Punjab Politics: राजा वडिंग ने भगवंत मान पर साधा निशाना, बोले- 'अपने विधायकों को व्यवहार सिखाएं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/a5dcca3a45c12a16a1fb6ba3f03605de1690346811471743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के रोपड़ जिले के रूपनगर से विधायक दिनेश चड्ढा के खिलाफ आज प्रदेश भर में कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. डीसी ऑफिसों और तहसीलों को आज बंद किया गया. कर्मचारियों ने आज सामूहिक छुट्टी ले ली है. विधायक दिनेश चड्ढा को लेकर अब आम आदमी पार्टी की सरकार को भी घेरा जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भगवंत मान जी, आपके विधायकों का अभद्र और सनकी व्यवहार बढ़ रहा है.
उनकी अनुभवहीनता और अहंकार पंजाब को महंगा पड़ रहा है. कर्मचारियों द्वारा कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का असर आम आदमी पर पड़ता है. पंजाब बाढ़, बिजली कटौती और फसल क्षति के कारण भारी तनाव से जूझ रहा है, कृपया अपने विधायकों को व्यवहार में लाएं.
विधायक पर कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप
रूपनगर के विधायक द्वारा तहसील दफ्तर में जंजीर डालने और सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आकर कर्मचारियों को परेशान करने के विरोध में आज भी जिला फाजिल्का के समूह डी.सी. कार्यालय कर्मी हड़ताल पर हैं. बीते दिन भी इन कर्मचारियों का विरोध विधायक दिनेश चड्ढा के खिलाफ देखने को मिला. उन्होंने विधायक दिनेश चड्ढा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में डीसी कार्यालय कर्मियों के साथ-साथ उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारियों ने भी भाग लिया. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण दूर-दराज से अपना काम कराने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
.@BhagwantMann ji, abrasive & cynical behavior of your MLAs is on the rise. Their inexperience & ego is costing Punjab dearly. Disruption of work by the employees affects the common man. Punjab is reeling under huge stress due to floods, power cuts & crop damage, Please get your… pic.twitter.com/8L2Ar7fNe6
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) July 26, 2023 [/tw]
कर्मचारियों की हड़ताल से लोगों की बढ़ी परेशानी
कर्मचारियों की हड़ताल से रजिस्ट्रियों से लेकर प्रमाण पत्रों, लाइसेंस, आरसी का सारा काम रुक गया है. वहीं सरकार के खजाने को भी प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि विधायक ने तहसील में जाकर कर्मचारियों के साथ जो दुर्व्यवहार उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: '...वो पूछते हैं कि नाम बदलने से क्या होगा?' दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर को दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)