(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elections Result 2023: कांग्रेस की तीन राज्यों में हार और तेलंगाना में जीत पर आया राजा वडिंग का बयान, जानें- क्या कहा?
Assembly Elections Result 2023: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. इस पर राजा वडिंग की प्रतिक्रिया आई है.
Punjab News: 3 दिसंबर को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस (Congress) मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बुरी तरह हारी है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. इसको लेकर अब कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि तेलंगाना में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बधाई, जिससे चुनाव में अच्छी जीत मिली. आपके प्रयासों से वास्तव में फर्क पड़ा है.
राजा वडिंग ने आगे लिखा, "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लचीले पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए, आपका समर्पण और कड़ी मेहनत सराहनीय है. चुनौतियों का सामना करते समय, याद रखें कि आपकी प्रतिबद्धता ही लोकतंत्र का सार है. अपना उत्साह ऊंचा रखें, क्योंकि हर प्रयास बड़े राजनीतिक परिदृश्य में योगदान देता है."
तीनों राज्यों में बड़े अंतर से हारी है कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ बड़े अंतर से हारी है. राजस्थान की अगर बात करें तो 199 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 69 पर जीत दर्ज कर पाई है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में 230 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 66 सीटे जीत पाई है. वहीं बात करें छतीसगढ़ की तो यहां से कांग्रेस ने 90 सीटों में से 35 पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं मध्यप्रदेश में 163 और छतीसगढ़ में 54 सीटों पर जीत दर्ज की है.
एक भी सीट ना जीत पाने पर घिरी AAP
बात करें आम आदमी पार्टी की तो वो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. जिसकी वजह से अब वो पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के निशाने पर आ गई है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: Election Result 2023: चुनावी नतीजों के बाद सुखबीर सिंह बादल का AAP पर हमला, कहा- ‘अब उनका खाता जेलों में ही खुलेगा’