Punjab News: पंजाब कांग्रेस मुखिया राजा वडिंग का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- ‘2024 आ गया सच बताएं क्या कुछ...’
Amarinder Singh Raja Warring News: पंजाब कांग्रेस मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बीजेपी के सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को लेकर सवाल खड़े किए है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बीजेपी की केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राजा वडिंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 2014 में बात शुरू हुई थी काला धन देश वापिस लाने की, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने की, महंगाई कम करने की, लेकिन अब 2024 आ गया सच बताएं क्या कुछ हुआ?
पंजाब की झांकी को अस्वीकार किए जाने पर भी खड़े किए थे सवाल
आपको बता दें कि इससे पहले रिपब्लिक डे की परेड में पंजाब की झांकी को अस्वीकार किए जाने को लेकर भी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह अत्यधिक असंभव है कि 26 जनवरी की परेड के लिए पंजाब की झांकी को अस्वीकार कर दिया गया. सभी झांकियों का एक केंद्रीय दल द्वारा निरीक्षण किया जाता है और कुछ भी आपत्तिजनक न होने पर ही उन्हें छोड़ा जाता है.
यदि कोई बदलाव हो तो केंद्र सरकार बदलाव का सुझाव दे सकती थी, लेकिन हमारी झांकी को सिरे से खारिज करना यह साबित करता है कि वे पंजाब के साथ भेदभाव करते हैं. यह सहकारी संघवाद की भावना के अनुरूप नहीं है.
2014 में बात शुरू हुई थी
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) December 31, 2023
-काला धन देश बापिस लाने की
-हर साल 2 crore नोकरियाँ देने की
-महंगाई कम करने की
2024 आ गया सच बताएँ क्या कुछ हुआ ?#ModiJumla
सीएम मान की प्रेस कांफ्रेंस के बाद शुरू हुआ झांकी विवाद
आपको बता दें कि बीती 28 दिसंबर को सीएम भगवंत मान प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली रिपब्लिक डे की परेड में पंजाब की झांकी को शामिल नहीं किया जा रहा. ऐसा करते बीजेपी पंजाब का अनादर कर रही है. झांकियों को लेकर केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ दो बार मीटिंग की जा चुकी है. माई भागो वाली झांकी में थोड़ा बदलाव करने के लिए कहा गया था जिसमें बदलाव के बाद 22 दिसंबर को दोबारा रिपोर्ट भेज दी गई थी.
इसके बाद 26 दिसंबर को केंद्र सरकार की तरफ से जो पत्र मिला उसमें सिर्फ 20 राज्यों का चयन किया गया था. जानबूझकर पंजाब के साथ भेदभाव किया गया. इसपर बीजेपी की तरफ से सीएम मान पर झूठे बोलने का आरोप लगाया गया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'पीएम मोदी उम्मीदों पर खरा उतरे'