Punjab News: पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के निशाने पर आ गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि पंजाब में गुंडागर्दी की हद पार हो गई है. लुधियाना में एक शिक्षक की गला काटकर हत्या कर दी गई है. अखबारों की सुर्खियां अब पंजाबियों के खून से रंगी हुई नजर आ रही हैं. क्या मुख्यमंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे?


कांग्रेस नेता राजा वडिंग ने आगे लिखा, "पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आपका कर्तव्य है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह पंजाब पर ध्यान देकर गिरती कानून व्यवस्था को रोके."


लुधियाना की गार्डन कॉलोनी में हुई शिक्षक की हत्या


बता दें कि लुधियाना में सुंदर नगर चौक के पास गार्डन कॉलोनी में महिला शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. महिला शिक्षक की पहचान पूजा के रूप में हुई है. वो घर में ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थी. सोमवार सुबह जब उसका बेटा घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. वहीं महिला शिक्षक की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई. 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला शिक्षक घर में ट्यूशन पढ़ाती थी, उसन दूसरी शादी की थी. रविवार देर रात किसी अज्ञात ने पूजा की हत्या कर दी और फरार हो गया. हत्या के समय पूजा का पति घर पर नहीं था, वो किसी काम से फगवाड़ा गया हुआ था. उसके घर के ऊपर कुछ लोग किराए पर भी रहते हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिंगरप्रिंट्स एक्सपर्टस ने भी वारदात की जगह से सबूत जुटाने की कोशिश की है. 


यह भी पढ़ें: Gurugram Air Pollution: प्रदूषण की वजह से गैस चैंबर बनता जा रहा गुरुग्राम, बच्चों और बुजुर्गों को डॉक्टरों ने दी ये सलाह