Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर राजा वडिंग ने की आलोचना, कहा- ‘लोग देंगे करारा जवाब’
Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक कई झटके लग चुके हैं. पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने निशाना साधा है.
![Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर राजा वडिंग ने की आलोचना, कहा- ‘लोग देंगे करारा जवाब’ Punjab Congress Chief Amrinder Singh Raja Warring criticized Party leaders for Joining BJP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर राजा वडिंग ने की आलोचना, कहा- ‘लोग देंगे करारा जवाब’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/25e031c7e22be05f13e980c5dc3cbc211711683073875743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पार्टी छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों में शामिल होने वाले नेताओं की आलोचना की है. उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग उन्हें करारा जवाब देंगे. राजा वडिंग की यह टिप्पणी पिछले तीन सप्ताह में 3 कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद आई है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी 9 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए थे और उन्हें फतेहगढ़ साहिब सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया. इसके कुछ दिन बाद चब्बेवाल से विधायक रहे राज कुमार चब्बेवाल भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जबाव में वडिंग ने कहा कि लोग काफी बुद्धिमान हैं और संसदीय चुनाव में उन्हें करारा जवाब देंगे.
परनीत कौर भी छोड़ चुकी हैं पार्टी
वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला सांसद परनीत कौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से परनीत कौर को 3 फरवरी 2023 को निलंबित कर दिया था. लेकिन, उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था. सांसद परनीत कौर पर आरोप था कि वे बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल होती हैं.
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी बीजेपी में शामिल
वहीं लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. रवनीत दिवंगत पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं. अभी हाल ही में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने से अलग रुख अपनाते हुए दिल्ली सीएम पर निशाना साधा था. वहीं रवनीत सिंह बिट्टू के कांग्रेस छोड़कर जाने पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि हमें उनके जाने का कोई अफसोस नहीं हुआ, बल्कि उनके जाने से शांति मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)